आगरा: संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क न चुकाने पर हुई मारपीट
- आगरा में संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क न चुकाने को मारपीट करने का मामला सामने आया है. कमला नगर के रहने वाले संतोष मित्तल और आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले राजीव ठाकुर के साथ संजय प्लेल में पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने मारपीट की.

आगरा में संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क न चुकाने को लेकर फिर विवाद हो गया है. मामला इतना बढ़ गया कि पार्किंग शुक्ल को लेकर मारपीट भी होने लगी. आगरा के कमला नगर के रहने वाले संतोष मित्तल और आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले राजीव ठाकुर के साथ संजय प्लेल में पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने जमकर मारपीट की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देख दुकानदार भी भड़के हुए नजर आ रहे हैं.
मामले को लेकर पीड़ितों और व्यापारियों ने पुलिस पर भी मामले की सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. इस बारे में बात करते हुए कमला नगर के रहने वाले संतोष ने बताया कि वह संजय प्लेस में स्थित रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी पूजा के साथ आए थे. उन्होंने यहां अपनी एक्टिवा खड़ी की, तभी वहां पर ठेकेदार के पांच कर्मचारी पहुंच गए. वह एक्टिवा की पर्ची काटकर पार्किंग शुल्क भी मांगने लगे. जब संतोष ने लौटकर शुल्क देने को कहा तो वह कर्मचारी अभद्रता पर उतर आए.
आगरा: सेफ्टी उपकरणों के नाम पर गैंग ने ठगे तीन करोड़ रुपये, तीन लोग गिरफ्तार
संतोष ने बताया कि उनके विरोध करने पर कर्मचारियों ने मारपीट करनी भी शुरू कर दी. हैरान करने वाली बात तो यह है कि संतोष की पत्नी ने जब बचाने की कोशिश की तो कर्मचारी उनसे भी अभद्रता करते हुए दिखाई दिये. ऐसे में हवहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. वहीं, भीड़ जुटने के कारण कर्मचारी वहां से भाग गए. संतोष ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी तरह बीते गुरुवार राजीव ठाकुर के साथ भी ठेकेदार के कर्मचारियों ने मारपीट की.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी हुए धड़ाम, आज का मंडी भाव
महिला के मायके और ससुराल पक्ष में हुई मारपीट, लाठी-डंडे चलने से दो लोग घायल
आगरा: सेफ्टी उपकरणों के नाम पर गैंग ने ठगे तीन करोड़ रुपये, तीन लोग गिरफ्तार
पानी की समस्या हुई शुरू, कहीं प्रेशर कमजोर तो कहीं बदबूदार पानी की हुई आपूर्ति