दीपक की लौ से लगी चांदी के कारखाने में आग, 1 घंटे में पाया आग पर काबू
- आगरा के कोतवाली के हींग की मंडी क्षेत्र में चांदी के कारखाने में बीती रात भीषण आग लग गई. जांच में सामने आया है कि आग दीपक से लगी है. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया.
_1605432448656_1605432454423.jpg)
आगरा: दिवाली के खास मौके पर हर कोई दीये जलाकर अपने-अपने घरों को रोशन करता है. लेकिन दिवाली के दिन ही आगरा के कोतवाली के हींग की मंडी क्षेत्र में चांदी के कारखाने में बीती रात भीषण आग लग गई. जांच में सामने आया है कि आग दीपक से लगी है. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कारखाने में लगी आग की लपटें देख वहां मौजूद आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई.
रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में स्थित हींग की मंडी निवासी गोपाल यादव ने मकान का प्रथम तल विजय कुमार नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया था, जिन्होंने प्रथम तल में चांदी का कारखाना भी खोला था. शाम को करीब आठ बजे पूजा करने के बाद कारखाने को बंद कर दिया गया था. इसके कुछ समय बाद ही कारखाने से आग निकलनी शुरू हो गई. पहली मंजिल पर होने के कारण आग की लपटें आसपास के दूसरे घरों तक पहुंचने की आशंका भी बढ़ गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में भी अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी.
महिला दरोगा से आगरा में अभद्रता, बेटी के साथ भी हुई मारपीट
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन कारखाने में रखा सामान जल चुका था. इस बारे में बात करते हुए अग्निशमन अधिकारी एमके चौरसिया ने बताया कि कारखाने में आग दीपक से लगना बताया जा रहा है. बता दें कि इसी क्षेत्र में एक जगह और आग लगी थी, जिसके लिए मंडी प्वाइंट में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहले से ही तैनात थीं.
अन्य खबरें
आगरा: दिवाली के मौके पर भरे बाजार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
आगरा: जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास के क्षेत्र में मची अफरातफरी