आगरा: टारगेट केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
- मंगलवार देर रात वाटर वर्क्स स्थित तकिया लाल मस्जिद टारगेट केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायरब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने से लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

आगरा. मंगलवार देर रात हरी पर्वत थाना क्षेत्र के वाटर वर्क्स स्थित तकिया लाल मस्जिद केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. लोगों ने घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायरब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ए आर शर्मा ने बताया आग को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है. फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है.
मंगलवार देर रात तकिया लाल मस्जिद केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की वजह से फैक्ट्री की छत भी धराशाई हो गई है. यह फैक्ट्री टारगेट केमिकल के नाम से है. फैक्ट्री में कपड़े के केमिकल के ड्रम रखे हुए थे. टारगेट कैमिकल फैक्ट्री के मालिक दीपक अग्रवाल हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. राहत की बात यह है कि आग लगने से किसी की भी जान नहीं गई.
अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर सोते किसान की हत्या, सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस
स्थानीय पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात तकिया लाल मस्जिद स्टीटह टारगेट केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस फायरब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पुरी तरह से काबू पा लिया गया है. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. टारगेट केमिकल फैक्ट्री के मालिक दीपक अग्रवाल से पूछताछ किया जा रहा है.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 13 अक्टूबर: वृश्चिक राशि वालो को जीवन साथी से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे
सर्राफा बाजार 12 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज में चांदी सस्ती
आगरा दिल्ली हाइवे पर खड़ी ट्रक से टकराई कार, दंपति समेत चार लोगों की मौत