आगरा में सर्राफ की दुकान लूटकर जा रहे चोरों, ग्रामीणों के बीच फायरिंग,चोर घायल
- आगरा के अछनेरा के रायभा कस्बा में एक सर्राफ की दुकान में चोरों ने बीते सोमवार को लूटपाट की. चोरों ने दुकान के चैनल और शटर के तालों को तोड़ दिया और अंदर घुस गए. उन्होंने दुकान की तिजोरी में रखे लाखों के गहने और नकदी भी चोरी कर लिए

आगरा. आगरा में चोरी की घटनाएं दिन पर दिन लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में आगरा के अछनेरा के रायभा कस्बा में एक सर्राफ की दुकान में चोरों ने बीते सोमवार को लूटपाट की. चोरों ने दुकान के चैनल और शटर के तालों को तोड़ दिया और अंदर घुस गए. उन्होंने दुकान की तिजोरी में रखे लाखों के गहने और नकदी भी चोरी कर लिये. इतना ही नहीं, चोरों ने दुकान के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ली.
सर्राफ की दुकान को लूटने वाले चोरों की ग्रामीणों से भी भिड़ंत हो गई. ग्रामीणों और चोरों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया. सर्राफ की दुकान अछनेरा के रायभा के रहने वाले राजकुमार वर्मा की बताई जा रही है. उनकी दुकान को बीती रात करीब दो से तीन बजे के बीच चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने तिजोरी में से 19 किलोग्राम चांदी, 40 ग्राम सोना और 1.60 लाख रुपये लूट लिये. चोरों ने यूं तो आसपास के कई घरों की कुंडी भी लगा दी थी.
चोरी की घटना की जानकारी दुकान के सामने रह रहे रिश्तेदार को हो गई, जिससे उन्होंने छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं, बदमाशों ने भी जवाब में करीब आठ राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उन्हें कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. हालांकि, पड़ोसी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में करीब सात से आठ चोर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा दुकान से कुछ दूरी पर खून भी पड़ा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि एक चोर गोली लगने से घायल हुआ है.
अन्य खबरें
12 जनवरी से शुरू होगी आगरा और लखनऊ के बीच फ्लाइट, उत्तरी बाईपास का काम होगा शुरू
आगरा में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया नर्स पर लापरवाही का आरोप
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
आगरा में चुनावी सामग्री लेने जा रही कार के साथ हादसा, राजस्व निरीक्षक की मौत