आगरा में सर्राफ की दुकान लूटकर जा रहे चोरों, ग्रामीणों के बीच फायरिंग,चोर घायल

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 3:02 PM IST
  • आगरा के अछनेरा के रायभा कस्बा में एक सर्राफ की दुकान में चोरों ने बीते सोमवार को लूटपाट की. चोरों ने दुकान के चैनल और शटर के तालों को तोड़ दिया और अंदर घुस गए. उन्होंने दुकान की तिजोरी में रखे लाखों के गहने और नकदी भी चोरी कर लिए
चुनावी चर्चा के दौरान भिड़े JDU और CPI समर्थक, फायरिंग में एक घायल, FIR दर्ज

आगरा. आगरा में चोरी की घटनाएं दिन पर दिन लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में आगरा के अछनेरा के रायभा कस्बा में एक सर्राफ की दुकान में चोरों ने बीते सोमवार को लूटपाट की. चोरों ने दुकान के चैनल और शटर के तालों को तोड़ दिया और अंदर घुस गए. उन्होंने दुकान की तिजोरी में रखे लाखों के गहने और नकदी भी चोरी कर लिये. इतना ही नहीं, चोरों ने दुकान के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ली.

सर्राफ की दुकान को लूटने वाले चोरों की ग्रामीणों से भी भिड़ंत हो गई. ग्रामीणों और चोरों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया. सर्राफ की दुकान अछनेरा के रायभा के रहने वाले राजकुमार वर्मा की बताई जा रही है. उनकी दुकान को बीती रात करीब दो से तीन बजे के बीच चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने तिजोरी में से 19 किलोग्राम चांदी, 40 ग्राम सोना और 1.60 लाख रुपये लूट लिये. चोरों ने यूं तो आसपास के कई घरों की कुंडी भी लगा दी थी.

चोरी की घटना की जानकारी दुकान के सामने रह रहे रिश्तेदार को हो गई, जिससे उन्होंने छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं, बदमाशों ने भी जवाब में करीब आठ राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उन्हें कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. हालांकि, पड़ोसी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में करीब सात से आठ चोर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा दुकान से कुछ दूरी पर खून भी पड़ा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि एक चोर गोली लगने से घायल हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें