आगरा-इटावा रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 5 गायों की मौत, लोगों में दिखा आक्रोश
- शनिवार की देर रात आगरा इटावा रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से पांच गायों की मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गायों का अंतिम संस्कार कराया. गायों की मौत से आक्रोशित लोगों ने आबादी वाले इलाकों में तारबंदी करने की मांग की हैं.
आगरा. आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र में शनिवार की रात आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से पांच गायों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद स्थानीय मौके पर पहुंच गई. गायों की मौत के बाद लोगों ने लोगों में आक्रोश नजर आया. पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर ग्रामीणों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर विधि-विधान से जमीन में दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया. गायों के मौत से दुखी लोगों ने आबादी वाले क्षेत्रों में रेलवे लाइन के नजदीक तारबंदी कराने की मांग की हैं.
जानकारी के अनुसार, शनिवार के देर रात थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव स्हाईपुरा के पास आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर ट्रेन के चपेट में आने से 5 गायों की मौत हो गई. रविवार की सुबह रेलवे लाइन के पास से गुजर रहे लोगों को मामले की सूचना मिली. लोगों ने ग्रामीणों और पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर ग्रामीणों की मदद से सभी गायों के शवों को गड्ढा खोदकर विधि-विधान से दफन कराकर अंतिम संस्कार किया.
आपसी विवाद में पूर्व फौजी ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, पांच घायल, एक की हालत गंभीर
गायों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित नजर आए. ग्रामीणों ने कहा, रेलवे लाइन पर तारबंदी न होने के कारण आए दिन ट्रेनों से कटकर पशुओं की मौत हो रही है. इससे पहले भी दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है, लेकिन रेलवे ने रेलवे लाइन के आसपास कभी तारबंदी करने का विचार नहीं किया. इस कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है. अब ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्र के आसपास तारबंदी की मांग कर रहे है जिससे भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
अन्य खबरें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 5 गंभीर रूप से घायल