PM मोदी की योजना बता मछली पालन के नाम पर 90 लोगों से ठगे 5.5 करोड़, मामला दर्ज

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 12:34 PM IST
  • आगरा में मछली पालन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मछली पालन के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश पीएम मोदी की योजना बताकर करीब 90 लोगों से साढ़े पांच करोड़ रुपये की ठगी की है. इसको लेकर पीड़ितों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. इस मामले में पीड़ितों का कहना है कि रकम अभी और बढ़ेगी.
PM मोदी की योजना बता मछली पालन के नाम पर 90 लोगों से ठगे 5.5 करोड़, मामला दर्ज

आगरा. शहर में ठगों ने नए तरीके से करीब 100 लोगों के साथ ठगी की. ठगों ने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करीब 90 लोगों से साढ़े 5 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस में जाकर मामला दर्ज कराया. पीड़ितों का कहना है कि इस मामले में पीड़ितों और रकम दोनों बढ़ेगी.

जानकारी अनुसार, ठगों ने मछली पालन के नाम पर रकम लेकर 14 से 15 महीने में डबल करने का आश्वासन देकर सभी से इतनी बढ़ी रकम ले ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आगरा: 6 महीने से जंजीरों में बंधा है युवक, मां बोली- खोला तो खेतों और घर लगा देगा आग

गांव-गांव एजेंट जाकर लोगों से कर रहे थे ठगी

पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, फिश फॉर्च्यून कंपनी के सीएमडी विजेंद्र कश्यप को इस मामले में नामजद किया गया है. इस मामले में कंपनी के कई एजेंटों को भी आरोपी बनाया गया है. इस कंपनी के एजेंट गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर उनको पीएम मोदी की योजना बताकर मछली पालन में निवेश करने को कहते थे, इस दौरान वो किसानों को साढ़े 5 लाख या 11 लाख रुपये निवेश करने को कहते हैं और रकम को 14 से 16 महीने में दोगुनी करने का दावा भी करते थे, जिसमें फंस कई किसानों के साथ लाखों की ठगी हो गई.

आगरा: पति से प्रेमिका को मिलता देख पत्नी ने बीच सड़क पर की चप्पलों से धुनाई

कंपनी आपकी जमीन में तालाब खोद करेगी मछली पालन

पीड़ितों ने बताया कि गांव में कंपनी के एजेंट आते थे, उन्होंने मछली पालन में निवेश करने की स्कीम पीएम मोदी की बताकर साढ़े 5 से 11 लाख तक निवेश कराया. एजेंट ने बताया कि रकम सीधे कंपनी के खाते में जाएगी. कंपनी आपकी जमीन पर तालाब खोदेगी और उसमें मछलियां डालेगी. इस दौरान एक कर्मचारी और तालाब में पानी भरने का खर्चा भी कंपनी खुद उठाएगी. इस दौरान 14 महीने में रकम दोगुनी हो जाएगी. जिसकी किश्त पहले महीने से मिलने लगेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें