कोहरे का कहर, नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भिड़े कई वाहन, पांच घायल

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 30th Dec 2021, 3:36 PM IST
नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे वे पर घने कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कम से कम पांच लोग घायल हो गए. वहीं, दो घायलों की हालत गंभीर है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

आगरा. (वार्ता) यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच कई वाहनों के आपस में टकराने की खबर है. कोहरे की वजह से वाहनों के आपस में टकराने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए. दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना मथुरा जिले के बल्देव क्षेत्र का है.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग आठ बजे उस समय हुई जब नाेएडा से आगरा की ओर जा रही आयशर कैटर गाड़ी किलोमीटर संख्या 126 के पास खराब हो गई. घना कोहरा होने के कारण उसके पीछे आ रही कई कारें एक के बाद एक टकराती चली गयी. इस हादसे में एक कार में सवार चार लोग घायल हो गए जबकि एक अन्य कार में एक सवार घायल हो गया.

आगरा का किला और मथुरा का श्री बांकेबिहारी मंदिर सौ आईकॉनिक साइट की लिस्ट में शामिल

कुछ समय के बाद 112 नम्बर की गाड़ी एवं इलाका पुलिस मौके पर आ गई जिसके बाद गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया । डाक्टरों के अनुसार दो लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार हादसे का कारण एक वाहन का अचानक खराब होना और यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की भीषण चादर का फैलना था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें