खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने विमल पान मसाला की बिक्री व भंडारण पर लगाई रोक

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Mar 2021, 10:29 AM IST
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने विमल पान मसाला के बिक्री व भंडारण पर रोक लगा दी है. खाद्य प्रयोगशाला ने इसे मानव उपयोग के लिए घातक बताया है.
फाइल फोटो.

आगरा: विमल पान मसाला के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सख्त कदम उठाते जिले में इसकी बिक्री व भंडारण पर रोक लगा दी है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में विमल पान मसाला के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे. सैंपल की जांच के बाद खाद्य प्रयोगशाला ने इसे मानव उपयोग के लिए घातक बताया है. 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डॉ. गौरीशंकर के मुताबिक, पिछले साल 17 दिसंबर को कई दुकानों से जांच के लिए विमल पान मसाला के नमूने लिए गये थे. जिसके बाद इन नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया. सोमवार को खाद्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट आई, जिसमें विमल पान मसाला को मानव उपयोग के लिए घातक बताया गया है. जिसके चलते इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

आगरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान के पदों की आरक्षण लिस्ट जारी

अधिकारी के मुताबिक अगर कोई दुकनदार विमल पान मसाला की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफएसएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कथित अपहरणकर्ता मेहताब को तलाश रही थी पुलीस, अपने दोस्त के साथ दिल्ली आई लड़की

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें