आगरा दीवानी में डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते को देख मचा हड़कंप, चप्पे-चप्पे को खंगाला
- एएसपी लखन यादव के नेतृत्व में दोपहर तकरीबन एक बजे कई थानों की फोर्स पहुंची. इस दौरान उनके साथ डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता भी थी. टीम ने कई घंटे तक परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगाला और वाहन पार्किंग समेत पूरे परिसर की तलाशी ली.

आगरा. गुरूवार दोपहर अचानक कई थानों की फोर्स दीवानी पहुंची. इस दौरान उनके साथ डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता भी थी. डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता को देख किसी आशंका के मद्देनजर हड़कंप मच गया. टीम ने इस दौरान जरूरी सुरक्षा उपकरणों को चेक किया. इसके बाद जब स्थिति सामान्य हुई तब पता चला कि परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर यह महज एक रूटीन चेकिंग थी.
दरअसल, एएसपी लखन यादव के नेतृत्व में दोपहर तकरीबन एक बजे कई थानों की फोर्स पहुंची. इस दौरान उनके साथ डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता भी थी. टीम ने कई घंटे तक परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगाला और वाहन पार्किंग समेत पूरे परिसर की तलाशी ली. इंस्पेक्टर न्यू आगरा संजीव बलियान के साथ फोर्स ने पूरे परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया.
फेसबुक अकाउंट हैक कर गंदे मैसेज और डर्टी पिक्चर की अपलोड, 6 महीने बाद पुलिस ने लिखी शिकायत
दरअसल, दीवानी में अचानक भारी तादाद में फोर्स देख अधिवक्ता और आम लोगों में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर हड़कंप मच गया. हालांकि चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस दौरान पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने कई घंटे तक पूरे परिसर की तलाशी ली और वाहन पार्किंग आदि को चेक किया. एएसपी लखन यादव के मुताबिक, दीवानी परिसर में यह चेकिंग सुरक्षा के मद्देनजर कराई गई. उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान सुरक्षा उपकरणों को भी चेक किया गया.
अन्य खबरें
हरियाली तीज पे जिन लोगों ने नहीं किया कोरोना नियम का पालन, आगरा पुलिस भेजेगी नोटिस
आगरा पुलिस ने इनामी गैंगस्टर समेत चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, बंदूक बरामद
आगरा: पुलिस के अभद्र बरताव पर डायरेक्ट SSP को कर सकेंगे शिकायत, जारी हुआ नंबर
आगरा पुलिस ने पकड़ा सीरियल किलर, मुठभेड़ में हुआ घायल, अभी तक कर चुका है तीन खून