पूर्व मंत्री चौधरी बशीर का नया पता बैरक नंबर 14, तीन तलाक मामले में हुई जेल

Smart News Team, Last updated: Fri, 20th Aug 2021, 9:28 AM IST
  • पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को तीन तलाक मामले में पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. इस मामले में बशीर काफी समय से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस काफी समय से अलग-अलग जगह दाबिश दे रही थी. बशीर पर उनकी चौथी पत्नी नगमा ने तीन तलाक समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था.
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके खिलाफ तीन तलाक और गाली-गलौज जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

आगरा. तीन तलाक मामले में काफी समय से फरार चल रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके खिलाफ तीन तलाक और गाली-गलौज जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बशीर के खिलाफ उनकी पत्नी नगमा ने 23 जुलाई को तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था. उसने बशीर समेत ससुराल वालों पर शारीरिक व मानसिक शोषण व उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था.

अग्रिम जमानत याचिका खारिज के बाद हुई गिरफ्तारी

इस मामले में पूर्व मंत्री ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. जिस पर पुलिस ने कोर्ट में मामले की रिपोर्ट पेश की, जिससे उसकी याचिका खारिज हो गई. पुलिस ने रिपोर्ट में बशीर के आपराधिक इतिहास का जिक्र किया, जिसमें उसके ऊपर करीब 1 दर्ज से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसके बाद जानकारी अनुसार, बशीर से खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और पुलिस ने पूर्व मंत्री को जेल भेज दिया. जेल में बशीर को बैरक नंबर 14 में रखा गया है. वहीं, पुलिस बशीर के दिल्ली वाले धोखाधजडी के मुकदमे के बारे में भी दिल्ली पुलिस से संपर्क कर जानकारी ले रही है. पूर्व बसपा विधायक के परिवार की महिला द्वारा लिखवाए मामले में यदि वारंट बन जाता है तो पूर्व मंत्री को अपने आने वाले कई दिन जेल में काटने होंगे.

1 करोड़ युवक-युवतियों को टैबलेट या लैपटॉप देगी योगी सरकार, 3000 करोड़ बजट

6वां निकाह करने जा रहा था पूर्व मंत्री

23 जुलाई को मंटोला थाने में पूर्व मंत्री के खिलाफ नगमा ने मामला दर्ज कराया. नगमा ने बताया कि उसे पता चला कि पूर्व मंत्री शाइस्ता नाम की युवती के साथ छठवां निकाह करने जा रहा हैं. जिसके बाद वो बशीर के घर गईं, लेकिन उसने सबके सामने तीन तलाक देकर उन्हें घर से भगा दिया. वहीं, इस मामले के बाद पुलिस बशीर को पकड़ने के लिए दाबिश मारने उसके घर पहुंची लेकिन वो तबतक फरार हो गया. वहीं, इस मामले के बाद 14 अगस्त को नगमा ने एक और मुकदमा दर्ज कराते हुए पूर्व मंत्री से अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया.

इससे पहले भी पूर्व मंत्री को जेल यात्रा करवा चुकी है नगमा

चौधरी बशीर की पत्नी नगमा ने इससे पहले 2013 में भी पूर्व मंत्री के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आप्रकृतिक संबंध समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें बशीर को जेल हुई थी. जिसके बाद से नगमा अपने बच्चों के साथ अपने मायके में रह रह है. नगमा ने बताया कि उनकी शादी बशीर से 11 नवंबर 2011 को हुई थी, निकाह के बाद पता चला कि बशीर की मुझसे पहले तीन और पत्नियां थी. वहीं, ससुराल वाले और बशीर लगातार मेरा मानसिक व शारीरिक शोषण करते रहे. जिसके बाद उन्होंने बशीर का घर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वो अब किसी से डरने वाली नहीं, चाहे कोई मुझे जितना धमका ले या बदनाम करने का प्रयास करे. इससे पहले नगमा सोशल मीडिया में भी कई वीडियो वायरल कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने बशीर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें