GD गोयनका टी-20 मास्टर कप: सोमवार को ऑक्शन, 152 खिलाड़ियों पर बोली
- ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली का बेस प्राइस 5 हजार रूपए होगा. इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश के 152 क्रिकेटरों ने टीमों में शामिल होने के लिए दावेदारी की है. चैंपियनशिप में खेलने वाली चार टीमों के फ्रेंचाइजी टीएमटी स्टील्स, हाइसन, यूनिक शूज और डेक्कन के मालिक टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे.

आगरा- आईपीएल के तर्ज पर ताजनगरी में भी क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी होगी. रवुवार को जीडी गोयनका क्रिकेट एकेडमी में पूर्व रणजी खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. जीडी गोयनका टी-20 मास्टर कप की शुरूआत 26 जनवरी से होगी. जिसमें कुल 4 टीमें होगी, और 60 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
आपको बताते चलें कि इस ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली का बेस प्राइस 5 हजार रूपए होगा. इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश के 152 क्रिकेटरों ने टीमों में शामिल होने के लिए दावेदारी की है. चैंपियनशिप में खेलने वाली चार टीमों के फ्रेंचाइजी टीएमटी स्टील्स, हाइसन, यूनिक शूज और डेक्कन के मालिक टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे. आक्शन में कोई भी टीम अपने सभी खिलाड़ियों को मिलाकर एक लाख रुपये तक में खरीद सकती है. चैंपियनशिप के सभी मैच गोयनका चाहर एकेडमी में शनिवार और रविवार को सुबह दस बजे से खेला जाएगा.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक से टकराकर बस खाई में गिरी, चालक की मौत
जीडी गोयनका स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत वशिष्ठ के मुताबिक इस चैंपियनशिप में 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के क्रिकेटर ही खेल सकेंगे. टीम में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड की फोटोस्टेट कॉपी टीम मैनेजमेंट को देनी होगी. भारतीय टीम के सदस्य दीपक चाहर मानते हैं कि इस तरह की चैंपियनशिप निश्चित रूप से पूर्व खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती हैं. इसके अलावा वेटरंस खिलाड़ियों को भी अपनी फिटनेस को परखने का मौका मिलता है. दीपक का कहना है कि खिलाड़ी की खेलने की इच्छा कभी नहीं मरती है. इसलिए यह टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों को उनके पुराने दौर की यादें फिर से ताजा करने का काम कर रहे हैं.
आगरा सर्राफा बाजार में पूरे सप्ताह घटती बढ़ती रही सोने व चांदी की कीमतें
गूगल से नंबर निकाल कर कस्टमर केयर पर कॉल करना करें बंद, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
आगरा आज का राशिफल 17 जनवरी: मेष राशि वालों को होगी धन की प्राप्ति
अजीत सिंह हत्याकांड: UP पुलिस ने घोषित की शूटरों के मददगार अंकुर व बंधन पर इनाम
दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
अन्य खबरें
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक से टकराकर बस खाई में गिरी, चालक की मौत
गूगल से नंबर निकाल कर कस्टमर केयर पर कॉल करना करें बंद, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
शहर के शिवाजी मार्केट से मां-बेटी लापता, पति ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला
बिचपुरी के वीडीओ और ठेकेदार का ऑडियो-वीडियो वायरल, डीडीओ ने किया निलंबित