आगरा में कल से फ्री राशन वितरण शुरू, जानें कब और किस जगह मिलेगा मुफ्त गेंहू-चावल

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 1:23 PM IST
आगरा जनपद में जुलाई महीने के प्रथम चरण का राशन वितरण सोमवार 5 जुलाई से शुरु होने वाला है. नई व्यव्स्था के अनुसार इस बार राशन 5 से 15 जुलाई तक राशन कार्ड के अंतिम अंक के आधार पर बांटा जाएगा. आखिरी दिन 15 जुलाई को ओटीपी के आधार पर राशन दिया जाएगा.
जुलाई महीने का पहला राशन वितरण 5 जुलाई दिन सोमवार से शुरू होगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

आगरा: कोरोना काल की विषम परिस्थिति में राशन वितरण का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है.अब जुलाई महीने के प्रथम चरण का राशन वितरण सोमवार 5 जुलाई से शुरु होने वाला है. इस चरण में आगरा जनपद की 1268 राशन की दुकानों पर कोविड गाइडलाइन के मुताबिक राशन बांटा जाएगा. नई व्यव्स्था के अनुसार इस बार राशन 5 से 15 जुलाई तक राशन कार्ड के अंतिम अंक के आधार पर बांटा जाएगा. आखिरी दिन 15 जुलाई को ओटीपी के आधार पर राशन दिया जाएगा.

जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरु होगा और रात 9 बजे तक चलेगा. नोडल अफसरों की मौजूदगी में शहरी क्षेत्र में 373 और ग्रामीण क्षेत्रों में 895 दुकानों पर राशन कार्डधारकों को राशन मिलेगा. पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 5 से 15 जुलाई के बीच आगरा जनपद के 7.36 लाख कार्ड की 31 लाख यूनिट पर गेहूं और चावल दिया जाएगा.

आगरा: लाइसेंसी पिस्टल से कुत्ते को मारा, वारदात CCTV में कैद, FIR दर्ज

राशन वितरण के दौरान कोरोना फैलने से रोकने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है. इस व्यवस्था के तहत राशन का वितरण राशनकार्ड नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से किया जाएगा. 5 जुलाई को जिनके कार्ड नंबर का अंतिम अंक शून्य है उनको राशन दिया जाएगा. इसी क्रम में 6 तारीख को अंतिम नंबर 1 वाले को, 7 तारीख को 2 वाले को, 8 को अंतिम अंक 3 वाले को, 9 को अंतिम अंक 4 वाले को, 10 को अंतिम अंक 5 वाले को, 11 को अंतिम अंक 6 वाले को, 12 को अंतिम अंक 7 वाले को 13 को अंतिम अंक 8 वाले को और 14 जुलाई को अंतिम अंक 9 वाले को राशन मिलेगा.

ऑनलाइन पढ़ाई की होगी निगरानी, लापरवाह शिक्षकों पर गिरेगी गाज

राशन वितरण के वक्त सोशल डेसटेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सभी राशन कोटेदारों को प्रशासन ने सेनेटाइजर, मास्क और हैंडवॉश दिए हैं. हाथ धोने के बाद ही ई-पॉज मशीन पर अंगूठा लगवाया जाएगा. नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में प्रत्येक कार्डधारकों को टोकन दिया जाएगा जिसके आधार पर राशन मिलेगा. एक बार में 5 से ज्यादा लोग लाइन में नहीं लगेंगे. राशन कोटेदारों को दुकानों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोलने बनाने होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें