UP में लाखों लोगों को मुफ्त राशन, आगरा में 1268 दुकानों पर फ्री मिला गेहूं-चावल
- सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक राशन वितरण किया गया. पात्र गृहस्थी समेत अंत्योदय कार्डधारक दोनों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया गया. इस राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर राशन वितरण के आदेश की अधिकांश दुकानों पर धज्जियां उड़ीं. पहले दिन देर शाम तक 90 हजार से अधिक कार्ड पर राशन वितरण हो चुका था.

आगरा- जिले में इस माह के पहले चरण का राशन वितरण गुरुवार से शुरू हुआ. इसके तहत आगरा जनपद की 1268 दुकानों से मुफ्त गेहूं और चावल बांटे गए. इन दुकानों पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक राशन वितरण किया गया. पात्र गृहस्थी समेत अंत्योदय कार्डधारक दोनों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया गया. इस राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर राशन वितरण के आदेश की अधिकांश दुकानों पर धज्जियां उड़ीं. मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन देर शाम तक 90 हजार से अधिक कार्ड पर राशन वितरण हो चुका था.
बताते चलें कि नोडल अफसरों की मौजूदगी में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर राशन वितरण का काम शुरू हुआ. इस दौरान प्रशासन द्वारा वितरण की नई व्यवस्था का अधिकांश दुकानों पर पालन नहीं हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में सरकार की तरफ से पात्र गृहस्थी कार्डधारकों और अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं व दो किलो चावल का वितरण किया गया.
आगरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
राशन वितरण के पहले दिन कई इलाकों से राशन डीलरों द्वारा कम राशन देने की शिकायतें भी सामने आई. यमुनापार में रहने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक, राशन डीलर उन्हें एक किलो चावल कम दे रहा है. साथ ही डीलर द्वारा पांच यूनिट के बजाए चार यूनिट पर ही राशन दे रहा है. शिकायत के बाद जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जहां से भी शिकायतें आई हैं, वहीं जांच कराई जा रही है.
अन्य खबरें
आगरा की रेप पीड़िता ने अलीगढ़ एसएसपी के दफ्तर में की खुदकुशी की कोशिश
जून के आखिरी सप्ताह में नहीं चलेंगी आगरा से होकर जाने वाली ये ट्रेनें, लिस्ट
आगरा में 20 लोगों को भारी पड़ा खीर-पूरी का लालच, सारा कैश और गहने गायब
आगरा में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार