फेसबुक पर दोस्ती में धोखा! शादीशुदा विदेशी युवक ने प्रेम जाल में युवती को फंसाया
- आगरा में युवती की दोस्ती एक युवक से हुई. अरब के ओमान में रहने वाले युवक ने अपनी बातों में फंसा कर उसने लड़की को शादी के झूठे वादे दिए. खुलासा होने पर पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है. युवक की पत्नी भी उसकी हरकतों से परेशान है.

आगरा. आगरा के रकाबगंज की निवासी 22 साल की युवती को एक शादीशुदा युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर झूठे वादे किए. अपने को मस्कत का निवासी बताने वाले युवक की पहले से शादी हो चुकी है. युवती को जब इस बात का पता लगा तो उसने अपने विदेशी फेसबुक फ्रेंड की रिपोर्ट आगरा के रकाबगंज थाने में करा दी.
मस्क़त निवासी युवक भारतीय मूल का है. उसने शादीशुदा होते हुए उसी युवती के साथ शादी करने का झूठा वादा किया. लॉकडाउन के दौरान रकाबगंज क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती ने मई में एक युवक से दोस्ती की थी जिसका नाम खलील है.
युवक ने युवती को अविवाहित बताकर 2 महीने तक मोहब्बत की बातें कर प्रेम जाल में फंसाया इसके बाद निकाह की बात करने लगा. साथ ही युवक के मस्कत से आगरा आने पर निकाह करने की बात कही. खलील वर्तमान में ओमान की राजधानी मस्कत की एक कंपनी में काम करता है और यूपी के बिजनौर का मूल निवासी है.
सावधान! फेसबुक पर कपल्स चैलेंज पड़ सकता है महंगा, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
युवती ने प्रेमी के बारे में परिवार को बताया तो उन्होनें युवक की छानबीन में पाया कि वह पहले से शादीशुदा है. युवक की पत्नी से बात करने पर पता चला कि उसकी पत्नी पांच सालों से उसकी इन्हीं हरकतों से परेशान है. पीड़ित युवती और परिवार ने आरोपी युवक के खिलाफ रकाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
VIDEO: मथुरा के आश्रम में हाथी पर योग करते हुए नीचे गिर पड़े बाबा रामदेव
पुलिस इस मामले में परेशान है कि युवक ने धोखा देकर शादी नहीं कि सिर्फ फेसबुक पर बात करने को किस अपराध में रखा जा सकता है. वहीं पुलिस जांच का आश्वासन देकर आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कर रही है.
अन्य खबरें
घर पर नौकरी बताकर जेब काटने निकलते थे तीनों शातिर, रोज का टारगेट- 5 हजार रुपये
आगरा: लंबे इंतजार के बाद 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, ये सावधानियां होंगी जरूरी
VIDEO: मथुरा के आश्रम में हाथी पर योग करते हुए नीचे गिर पड़े बाबा रामदेव
आगरा चांदी चोरी का खुलासा, पुराने कारीगर ने किया था 19 किलो माल साफ, 2 अरेस्ट