आगरा: सेफ्टी उपकरणों के नाम पर गैंग ने ठगे तीन करोड़ रुपये, तीन लोग गिरफ्तार
- आगरा में शातिरों द्वारा ऑनलाइन सेफ्टी उपकरण व्यापारी बनकर लोगों से तीन करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में रेंज साइबर थाने की टीम ने गिरोह के मुख्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा में साइबर शातिरों का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में आगरा में शातिरों द्वारा ऑनलाइन सेफ्टी उपकरण व्यापारी बनकर लोगों से तीन करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर रेंज साइबर थाने की टीम ने गिरोह के मुख्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गांग का मुख्य मेंबर पॉलिटेक्निक कर चुका है और कॉल सेंटर में भी काम कर चुका है.
जांच के मुताबिक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान ही आरोपी को इस काम की जानकारी मिली थी. इसके बाद आरोपी ने अपना गिरोह बनाकर लोगों से फर्जी आईडी से सिम लेकर बात करनी शुरू कर दी. आरोपी ने इंडियामार्ट की वेबसाइट पर खुद को सेफ्टी उपकरणों का व्यापारी बताया को लोगों का डाटा भी एकत्रित किया. इस बारे में बात करते हुए रेंज साइबर थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गैंग में शामिल तीन आरोपी आगरा के ही रहने वाले हैं.
पानी की समस्या हुई शुरू, कहीं प्रेशर कमजोर तो कहीं बदबूदार पानी की हुई आपूर्ति
आगरा के आरोपियों के नाम तुषार, राहुल चौधरी और विकास हैं. इनके गैंग का सरगना तुषार है, जिसने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई पढ़ने के बाद नोएडा के कॉल सेंटर में काम किया था. बताया जा रहा है कि वह विभिन्न राज्यों में लोगों को कम दाम में अधिक गुणवत्ता वाले सेफ्टी उपकरण देने का दावा करता था और रकम को अपने खातों में मंगवा लेता था. वहीं, गिरोह ग्राहकों को फर्जी इनवॉयस भी भेजा करते थे, लेकिन उपकरण नहीं देते थे. इस मामले को लेकर आगरा के रेंज साइबर थाना को तीन शिकायतें मिलीं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.
अन्य खबरें
पानी की समस्या हुई शुरू, कहीं प्रेशर कमजोर तो कहीं बदबूदार पानी की हुई आपूर्ति
1.76 करोड़ की लागत में बना था सेल्फी प्वॉइंट, शौचालय शुरू होने से पहले हुआ जर्जर
आगरा में चिटफंड कंपनी ने की निवेशकों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी
आगरा सर्राफा बाजार में सोना हुआ तेज चांदी की चमक घटी, आज का मंडी भाव