आगरा में शुरू हुई जर्मन-भारतीय फुटवियर कंपनी, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 1:22 PM IST
  • फुटवियर उद्योग की रफ्तार कोविड-19 की वजह से काफी मंद पड़ गई थी. क्योंकि खरीददारों और निवेशक भी इन परिस्थतियों से दो-चार हो रहे थे. लेकिन, सबकुछ सामान होने के बाद भारतीय और जर्मन कंपनी का साथ आकर कार्य ही महत्वपूर्ण है. इसके कारण दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में भी झलक दिखेगी.
आगरा के डीएम एन प्रभु सिंह और एसएसपी बबलू कुमार फीता काट कर उद्घाटन करते हुए.

आगरा: फुटवियर उद्योग के लिए खुशखबरी जर्मन कंपनी लेकर आई है. जर्मनी की वॉन वेलेक्स कंपनी की दो इकाइयों ने शहर में उत्पादन शुरु किया है. वॉन वेलेक्स प्रदेश में विभिन्न चरणों में तीन परियोजनाओं में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. कंपनी इससे लगभग 10,000 रोजगार मुहैया कराएगी. इस परियोजना में कंपनी द्वारा कई तरह के 50 लाख जोड़ी जूतों का उत्पादन करने वाली है.

आगरा में कंपनी ने अपनी दो यूनिट स्थापित की जिनका उद्घाटन सोमवार को औद्दोगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने किया. इन इकाइयों की स्थापना एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क आगरा में भारत की इआट्रिक इण्डस्ट्रीज ग्रुप के साथ साझेदारी में की गई है. दोनों इकाइयों में कुल 2,000 रोजगार के अवसर सृजित हुए. इसके साथ ही कंपनी की ओर से बताया गया कि 25 लाख जोड़ी जूतों की वार्षिक उत्पादन क्षमता है.

योगी सरकार दे रही अपना बिजनेस लगाने को 25 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई

इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है. इसमें मंत्री सतीश महाना और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्दम सिद्धार्थनाथ सिंह के दिशा-निर्देशन में अपनाए जा रहे सक्रिय दृष्टिकोण से यह सब संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद सुस्त पड़े औद्दोगिक माहौल में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. जिसमें पांच माह में निवेश-प्रस्ताव क्रियान्वित होकर उत्पादन भी शुरू हो गया है.

अगर जेब में 786 नंबर का नोट है तो बन सकते हैं लखपति, बस करना होगा ये काम

मेट्रो शूज लिमिटेड के अध्यक्ष रफीक ए मलिक ने नई इकाइयों के संचालन के शुभारंभ की घोषणा भी कर दी. वहीं, परियोजना में सहभागी इआट्रिक इण्डस्ट्रीज के सीईओ आशीष जैन ने बताया कि परियोजना में विभिन्न प्रकार के 25 लाख जोड़ी जूतों का सालाना उत्पादन किया जाएगा. यह जर्मन प्रौद्दोगिकी और उत्तर प्रदेश के जनसांख्यिकी लाभांश के तालमेल का एक अनूठा उदाहरण है.

FIR के बाद मथुरा की नंदबाबा मंदिर में नमाज अदा करने वाला फैजल दिल्ली से गिरफ्तार

वॉन वेलेक्स द्वारा 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जेवर में दिसंबर 2020 तक एक नई उत्पादन इकाई स्थापित किए जाने की संभावना है. कंपनी के एमडी सुनील जैन ने बताया कि समारोह में देश-विदेश के गणमान्य लोगों ने वर्चुअली उपस्थिति दर्ज कराई है. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने वॉन वेलेक्स जर्मनी एंड आई ट्रैक इंडस्ट्रीज का भ्रमण किया. कंपनी के पदाधिकारियों ने उन्हें जूता निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें