भारत आकर साध्वी बनी जर्मनी की लड़की, नाम रखा पार्वती, आगरा पुलिस को बोली- धन्यवाद
- भारत आकर जर्मनी की एक लड़की ने साध्वी का रूप अपना लिया. हाल ही में जब एक सूचना मिलने पर पुलिस ने उस ढूंढा तो सारी कहानी सामने खुलकर आ गई.

आगरा. जमर्नी की एक लड़की को भारतीय संस्कृति इतनी पंसद आ गई कि उसने साध्वी बनने का फैसला कर लिया. साध्वी बनने के बाद उसने अपना नाम मिजारम क्रेटज से बदलकर योगिनी उदयनाथ पार्वती रख लिया. उसने अपना वेष भी साध्वी जैसा कर लिया है और वह पूरी तरह खुश है. सोमवार को आगरा एसएसपी आवास पर जर्मनी लड़की के खतरे में होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने जब उसे ढूंढ निकाला तो सारी बात सामने आ गई. अब लड़की का कहना है कि उसका वीजा 19 अक्टूबर को खत्म हो गया है और वह चाहती है कि उसकी वीचा अवधि बढ़ा दी जाए.
आगरा पुलिस को सोमवार की देर रात आगरा के सदर इलाके के निवासी ने सूचना दी कि जर्मनी की युवती उसकी व्हॉट्सएप फ्रेंड है और वह किसी मुसीबत में है. पुलिस रातभर युवती की तलाश करती रही. मंगलवार को युवती आगरा के आंवलखेड़ा के विक्रांत एकेडमी में छत पर बने कमरे में मौजूद थी. पुलिस को युवती जब मिली तो वह साध्वी के वेश में थी.
बच्ची का शव कब्र से बाहर निकालकर जिंदा करने पहुंचे तांत्रिकों की जमकर पिटाई
युवती ने बताया कि वह बहुत खुश है और अपने वीजा की अवधि भी बढ़वाना चाहती है. दरसल वह 19 अक्टूबर 2019 को भारत आई थी और उसके बाद काठमांडू गई जहां उसकी मुलाकात हरियाणा जींद के रहने वाले बाबा कर्णनाथ से हुई.
रेप में नाकाम होने पर लड़की को जिंदा जलाया, केस दर्ज न करने पर SHO सस्पेंड
नेपाल काठमांडू में बाबा ओमनाथ के स्थान पर उसने दीक्षा ली और बाबा कर्णनाथ के साथ रहने लगी. कुछ समय बाद दोनों काणमांडू से बनारस आ गए फिर वहां से हरियाणा गए थे. जब वह हरियाणा से बनारस वापस आए तो लॉकडाउन लग गया. कुछ ही दिनों पहले युवती आगरा के गांधी नगर आई थी.
अन्य खबरें
साइबर क्राइम! हैलो गैंग में छिड़ी जंग, सोशल मीडिया पर फोटो कर रहे हैं वायरल
आगरा सर्राफा बाजार में सोना गिरा चांदी बढ़ी, आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट
महिला पर ब्लेड से वार, सुसराल पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप
आगरा: जीजा बोलने को कहा तो कर दी हत्या, एक मजाक ने ले ली जान