अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, ताजमहल में बिना टिकट होगी एंट्री
- ताजहल सहित देश के सभी स्मारकों में महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फ्री में एंट्री दी जाएगी. इस पहल की शुरुआत बीते साल से ही कर दी गई थी.
_1608451976537_1608451983833_1614954045941.jpg)
आगरा. आगरा के ताजमहल सहित देश के सभी स्मारकों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को नि: शुल्क प्रवेश मिलेगा. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस कदम के जरिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शानदार तोहफा दिया है. बताया जा रहा है कि बीते साल भी महिलाओं को सभी स्मारकों में अतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फ्री में एंट्री दी गई थी. इस प्रक्रिया को दोबारा दोबराते हुए इस बार भी आठ मार्च को महिलाओं के लिए सभी स्मारक नि:शुल्क रहेंगे.
इस संबंध में एएसआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल (मान्यूमेंट्स) एम. नांबिराजन ने आदेश भी जारी कर दिये गए हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एएसआइ द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों में भारतीय और विदेशी महिला पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी स्मारकों में महिलाओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा.
युवक ने तीसरी बार किया लड़की का अपहरण, आरोपी की तलाश में मेरठ पहुंची आगरा पुलिस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अलावा आने वाली 18 अप्रैल को भी स्मारकों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. दरअसल, 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे है, जिस खास मौके पर भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए सभी स्मारक निश्शुल्क रहेंगे. इसके लिए एएसआइ की निदेशक (मान्यूमेंट्स-सेकेंड) डा. अरविन मंजुल ने आदेश जारी किया है.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 25 फरवरी: सिंह राशि के कारोबारियों को मिलेगा लाभ
खुशखबरी! 26 फरवरी से आगरा-इटावा-मैनपुरी डेमू चलेगी पैसेंजर , देखें रूट
आगरा: भाजपा महिला विधायक हेमलता पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
आगरा आज का राशिफल 27 फरवरी: कुंभ राशि वालों को होगा धन लाभ