इश्क में डूबी बेटी की पिता से बगावत, SP से फोन पर कर दी शिकायत, और फिर...
- आगरा में परिजनों ने लड़की को लव मैरिज करने से मना किया तो उसने एसपी को फोन करके परिजनों से शिकायत कर दी. जिसके बाद एसपी ने पुलिस को गांव भेजा. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने लव मैरिज करेन के लिए एसपी से परिजनों की शिकायत कर दी. दरअसल, बेटी ने पिता को लव मैरिज करने की बात बताई. पिता और परिजनों ने लव मैरिज करने के लिए इंकार की दिया. जिसके बाद लड़की ने एसपी को फोन लगा दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया.
ये मामला आगरा के एक गांव का है. लड़का परिषदीय स्कूल में टीचर है. लड़का और लड़की एक अलग-अलग जाति के हैं. जिस वजह से इस विवाह को करने के लिए परिजन नहीं मान रहे हैं. इस बारे में महिला थाना प्रभारी एकता सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में विवाह की बात चल रही है. फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है.
खून से लथपथ मिला महिला का शव, बहनोई समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज
लड़का और लड़की आपस में प्यार करते और शादी करना चाहते हैं. लड़की ने जब ये बात अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद लड़की ने बुधवार रात को एसपी से फोन करके शिकायत कर दी है. एसपी के निर्देश के बाद बरनाहल थाने की पुलिस गांव पहुंची और परिजनों से बात की.
फसल नष्ट होने से परेशान किसान, बिजली के खंबे पर चढ़कर की जान देने की कोशिश
महिला पुलिस युवती को महिला थाने ले गई. जहां परिजनों को भी बुलाया गया. लड़की से बात करने के बाद पुलिस ने परिजनों को दोनों की शादी के लिए समझाया है. दोनों पक्षों में बात चल रही है और अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.
अन्य खबरें
पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा
पति नहीं करता था कंघी, पत्नी को पता चला ऐसा राज कि उसने मांग लिया तलाक
प्रेमी से मिलने को लड़की ने कॉफी में नशीली गोलियां डालकर परिवार को पिलाई, फिर…