आगरा सर्राफा बाजार में नरम पड़े सोने व चांदी के भाव

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Oct 2020, 1:47 PM IST
  • आगरा के सर्राफा बाजार में 14 अक्टूबर को कोई खास हलचल नहीं दिखाई दी. सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के भाव में कमी के चलते कारोबारी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि त्यौहार सर पर है और कीमतें इस प्रकार गिर रही हैं जैसे कि आर्थिक मंदी का दौर चल रहा हो. 
आगरा में सोना और चांदी के भाव 1 अक्टूबर

आगरा सर्राफा बाजार के निवेशक कहते हैं कि कोविड-19 के चलते बाजार की हालत बदतर हो गई है. जिसके कारण यह समस्या देखने को मिल रही है. उनका अनुमान है कि आगे भी इस प्रकार की समस्या अभी रह सकती है. हो सकता है कि त्योहार के करीब इनके भाव कुछ बढ़ जाएं तो कारोबारियों को राहत मिलेगी.

वहीं निवेशक कहते हैं कि यदि भाव इसी तरह से नीचे आते रहे तो उन्हें खासा नुकसान हो जाएगा. 14 अक्टूबर को आगरा के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 54080 दर्ज की गई जबकि 22 कैरेट सोने के भाव 49550 रहे. इन दोनों की कीमतों में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई. वहीं चांदी के भाव में 1200 प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई और भाव 62600 पर खुले. जबकि 13 अक्टूबर को सोने व चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने से सोना कारोबारियों में खुशी देखने को मिल रही थी.

आगरा सब्जी के भाव भी उतार-चढ़ाव के साथ देखने को मिल रहे हैं. यहां पर दिन प्रतिदिन सब्जी की कीमतें बढ़ रही है. एक सप्ताह पूर्व सब्जी की कीमतों में गिरावट आई थी. मगर इस सप्ताह सब्जी के भाव निरंतर बढ़ रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें