आगरा यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन, MBBS छात्रा शिवानी को मिले 13 मेडल
- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा यूनिवर्सिटी) में 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने MBBS छात्रा शिवानी सिंह को 12 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल से सम्मानित किया.

आगरा. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिवानी सिंह को 13 मेडल प्रदान किए. दरअसल, शिवानी सिंह को 12 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल मिला. बताया जा रहा है कि शिवानी सिंह ने एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा पास की है. शिवानी को कई सबजेक्ट्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के 13 पदक प्रदान किए गए. गोल्डन गर्ल शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली हैं. वह फिलहाल पीजी की तैयारी कर रही हैं.
वहीं कुमारी उपासना को 5 मेडल मिले. उपासना राजकीय कन्या महाविद्यालय सिरसागंज की एमए हिंदी अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. डीएस कॉलेज अलीगढ़ के एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र दीपक शर्मा को चार मेडल मिले. केए पीजी कॉलेज, कासगंज के एमए अर्थशास्त्र अंतिम वर्ष के छात्र उदित माहेश्वरी को चार मेडल मिले. इसके अलावा महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज, फिरोजाबाद की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नम्रता को भी चार मेडल सम्मानित किया गया.
UP चुनाव 2022: अपने गढ़ एटा से अखिलेश यादव आज निकालेंगे समाजवादी विजय यात्रा
इसके अलावा एसएन महाविद्यालय, विनोदपुर, भोगांव, मैनपुरी के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र दीपांशु शाक्य को तीन मे़ल मिले. जबकि श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय, कासगंज, एटा की छात्रा लिली राजपूत को भी तीन मेडल मिले. वहीं विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान के एमएसडब्ल्यू के छात्र मोहन को तीन मेडल से सम्मानित किया गया. बताते चलें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कीं. एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही शिवानी सिंह को 12 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल मिला. शिवानी को कई सबजेक्ट्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के 13 पदक प्रदान किए गए. गोल्डन गर्ल शिवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली हैं.
अन्य खबरें
भ्रष्टाचार के आरोपों में आगरा यूनिवर्सिटी VC हटाए गए, राज्यपाल के जांच के आदेश
आगरा यूनिवर्सिटी में पिछले 6 साल से इन विषयों में फेल हो रहे छात्र होंगे पास
आगरा यूनिवर्सिटी में इस सत्र से ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र पढ़ेंगे तीन विषय
आगरा यूनिवर्सिटी में 11 सितंबर से होगी अंतिम वर्ष और सेमेस्टर की परीक्षा