आगरा न्यूज: शहर में आज से खुल रहे हैं सैलून, मगर जान लें नियम

Smart News Team, Last updated: Sun, 21st Jun 2020, 8:50 AM IST
  • कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 22 मार्च से आगरा शहर में बंद चल रहे सैलून अब खूल जाएंगे। शनिवार को एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने एक बैठक के बाद शहर के सैलूनों को सशर्त खोलने का आदेश जारी किया।
शहर में सशर्त सैलून खोलने की दी गई अनुमति

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 22 मार्च से आगरा शहर में बंद चल रहे सैलून अब खूल जाएंगे। शनिवार को एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने एक बैठक के बाद शहर के सैलूनों को सशर्त खोलने का आदेश जारी किया। इस संबंध में सलमानी समाज एकता कमेटी सविता सैन महासभा ने एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें सैलून बंद होने से बढ़ रही दिक्कतों और बेरोजगारी का जिक्र किया था। इसी ज्ञापन पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। इस तरह से 21 जून से नगर क्षेत्र में संचालित हेयर कटिंग सैलून खोले जा सकेंगे।

हालांकि, प्रशानस ने सैलून की दुकानों को खोलने के लिए कुछ शर्त रखी हैं। सभी सैलून वालों को इनका पालन करना होगा। चलिए जानते हैं आगरा में सैलून वालों को लिए क्या-क्या दिशा-निर्देश हैं...

  •  प्रत्येक सैलून में सिर्फ दो सीट रहेंगी। एक बार में दो ही ग्राहकों की कटिंग की जाएगी।
  • सैलून के गेट पर प्रत्येक ग्राहक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • हेयर कटिंग करने वाले दस्ताने और मास्क पहनेंगे। एक ग्राहक के बाद दूसरे ग्राहक का काम करने से पहले अपने हाथ सेनेटाइज करेंगे।
  • जिन सैलून में एसी लगा है वहां कर्मचारी पीपीई किट पहनेंगे। जहां कूलर लगे हैं वहां कर्मचारी एप्रन पहनेंगे।
  • नगर क्षेत्र के सभी सैलून प्रत्येक गुरुवार को बंद रहेंगे।
  • सैलून पर आने वाले ग्राहक का आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर नोट किया जाएगा। किसी सैलून पर किसी पॉजिटिव ग्राहक की कटिंग होने की जानकारी मिली तो उस सैलून को बंद कर दिया जाएगा।
  • कटिंग और शेविंग के समय हर बार धुले हुए कपड़े का इस्तेमाल करेंगे।
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें