चुनाव के बीच यूपी पहुंचा हिजाब विवाद, आगरा में VHP कार्यकर्ताओं ने थाने में पढ़ी हनुमान चालीसा

Swati Gautam, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 10:29 PM IST
  • कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद आगरा जा पहुंचा जहां मंगलवार को विहिप कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में भगवा वस्त्र पहनकर हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया. पुलिस रास्ते में से पकड़ कर थाने ले गई तो कार्यकर्ताओं ने थाने में ही तीन घंटे तक कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
आगरा में भगवा पहनकर विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने में की हनुमान चालीसा पाठ

आगरा. कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब ताजनगरी कही जाने वाले आगरा तक जा पहुंचा है. सोमवार को मंटोला स्थित एक स्कूल में छात्राओं को हिजाब बांटे गए. जिसके बाद मंगलवार को विहिप नेताओं ने ताजमहल में भगवा वस्त्र पहनकर हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया. यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस को सूचना मिली तो हरीपर्वत थाने के सामने पुलिस ने विहिप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रोक लिया और थाने ले गए. जिसके बाद विहिप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाने में ही तीन घंटे तक कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया. बाद में एसीएम को एक ज्ञापन सौंपकर चले गए.

जैसे ही पुलिस को विश्व हिंदू परिषद के ब्रजप्रांत उपाध्यक्ष आशीष आर्य द्वारा भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल के अंदर प्रवेश करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने की सूचना मिली तो पुलिस हरीपर्वत चौराहे पर तैनात हो गई. आशीष आर्य की गाड़ी देखते ही पुलिस ने चौराहे पर उसे रोका और इसमें सभी को थाने ले जाया गया. जानकारी अनुसार आशीष आर्य के साथ क्रीड़ा भारती की सक्षम महिला निर्भया महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख रीना सिंह, मातृ मंडल की वीना पाठक, रानी लक्ष्मीबाई किशोरी विकास केंद्र सेवा भारती की सुप्रिया जैन, अंजलि गौत, इशिका और ममता सिंह सहित कई महिलाएं और युवतियां शामिल थीं.

क्या यूपी में बाहुबली नेताओं के दिन लद गए, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद चुनाव से OUT

पुलिस जन विहिप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हरीपर्वत थाना परिसर में बने सभागार में ले गई और कहा कि उन्हें यहां से आगे नहीं जाने दिया जाएगा तो सभी ने थाना परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ और कीर्तन शुरू कर दिया. वहां मौजूद रीना सिंह, वीना पाठक, सुप्रिया जैन आदि महिलाओं ने कहा कि वे अपने ही देश में भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं. आखिर क्यों? भगवा वस्त्र में ऐसा क्या है. जबकि इसके विपरीत दूसरे समाज की युवतियां स्कूल और कॉलेज में हिजाब पहनकर आती हैं.

थाने में महिलाओं ने आगे कहा कि देश में सभी को अपने तरीके से जीने की आजादी है. उन्हें तो पर्यटक स्थल पर जाने से रोका जा रहा है. हिजाब दूसरे धर्म से जुड़ा है तो भगवा वस्त्र उनके धर्म की पहचान है. हिजाब का विरोध हो रहा है तो सभी को बुरा लग रहा है. शरीयत की बातें बताई जा रही हैं. इसलिए वे विरोध कर रही हैं. जानकारी अनुसार मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह सहित कई नेता भी थाने पहुंचे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें