आगरा: पत्नी को फेसबुक-व्हाट्एप पर लगा देख भड़का पति, थाने पहुंचा मामला

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Dec 2020, 7:42 PM IST
  • आगरा के महिला थाना में भी मोबाइल से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी हमेशा व्हॉट्सएप और फेसबुक पर बिजी रहती थी. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ.
व्हाट्एप और फेसबुक के पीछे हुआ पति पत्नी में झगड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा: आज के समय में कई जगह मोबाइल भी रिश्ते में कलेश डालने का काम कर रहा है. मोबाइल पर व्यस्त रहने को लेकर ही आगरा में छह महीने में अब तक 100 से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. हाल ही में आगरा के महिला थाना में भी मोबाइल से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी हमेशा व्हॉट्सएप और फेसबुक पर बिजी रहती थी. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ.

आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी फरवरी में लखनऊ के रहने वाले एक युवक से हुई थी. युवती ने कुछ ही दिनों पहले महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया और बताया कि पति उससे झगड़ा करता है और दहेज की भी मांग करता है. इस बात को लेकर पति को भी थाने में बुलाया गया. जब पति और पत्नी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो पति ने बताया कि पत्नी रात दो बजे तक फेसबुक और व्हॉट्सएप पर बिजी रहती है.

प्रेमी के तोहफे को जब किया इस्तेमाल, लड़की के दरवाजे पर पहुंची पुलिस, उड़े होश

युवक ने शिकायत की कि रात भर मोबाइल पर बिजी रहने के कारण वह सुबह करीब नौ बजे तक उठ पाती है और सुबह का काम भी नहीं करती है. शादी के दो महीने तक तो पति ने अपनी पत्नी को नहीं टोका, लेकिन जब उसने पहली बार मोबाइल को लेकर शिकायत की तो पत्नी ने झगड़ा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि जुलाई में पत्नी मायके आ गई थी और इसके बाद से वह दोबारा ससुराल भी नहीं गई. इस मामले को लेकर दोनों को समझाया भी गया और 15 दिन बाद फिर से बुलाया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें