आगरा में बदमाशों का पेट्रोल पंप पर हमला, 60 हजार रुपये और राइफल लूट कर फरार

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 3:25 PM IST
  • आगरा के जगनेर क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात को उधेना गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. उन्होंने तमंचे के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और मारपीट भी की.
आगरा में पेट्रोल पंप पर हुई लूट

आगरा: आगरा में हाल ही में पेट्रोल पंप पर बाइक सवार द्वारा मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. आगरा के जगनेर क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात को उधेना गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. उन्होंने तमंचे के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और मारपीट भी की. इतना ही नहीं, बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 60 हजार रुपये कैश और गार्ड की लाइसेंसी बंदूक भी छीनकर ले गए.

रिपोर्ट के मुताबिक बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ली और अपने साथ ले गए. आगरा के पेट्रोल पंप पर हुई यह घटना तकरीबन एक बजे की है. बता दें कि सिकंदरा क्षेत्र में गुरु का ताल के पास रहने वाले मनोज जादौन का जगनेर क्षेत्र में धौलपुर-भरतपुर रोड पर पेट्रोल पंप है. इस घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि रात को तीन बाइक से पेट्रोल पंप पर करीब 6-7 बदमाश वहां आए और उन्होंने कर्मचारियों को पेट्रोल डालने के लिए कहा. जबतक वह पेट्रोल भरता, उतने देर में ही कर्मचारी पर बदमाशों ने तमंचा तान दिया और उसे बंधक बना लिया.

आगरा के बटेश्वर में मनाया गया दीपोत्सव, 21 हजार दीयों से जगमगाया घाट

कर्मचारी की आवाज सुन वहां बाकी कर्मचारी भी पहुंच गए और बदमाशों ने उन्हें भी बंदूक के बल पर बंधक बना लिया. बदमाशों ने सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनसे 60 हजार रुपये भी लूट लिये. वहां मौजूद गार्ड से बदमाशों ने उसकी लाइसेंसी बंदूक छीन ली. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, लेकिन बदमाश उसका डीवीआर भी अपने साथ उखाड़कर ले गए. इसकी जानकारी कर्मचारियों ने पुलिस को दी. थाना प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह के मुताबिक उन्होंने वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मुकदमा भी दर्ज किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें