आगरा: शू कारोबारियों पर आयकर की छापेमारी चौथे दिन भी जारी, निवेश से जुड़े मिले कागजात

Somya Sri, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 10:19 AM IST
  • आगरा में शू एक्सपोर्टर्स विजय आहुजा, जूता कारोबारी मानसी चंद्रा, मन्नू अलघ, राजेश सहगल उर्फ रूबी सहगल के यहां आयकर विभाग की छापामारी चौथे दिन भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक इनके ठिकानों से कैश कम मात्रा में बरामद हुए है. लेकिन, निवेश से संबंधित कागजात ज्यादा मिले हैं.
आगरा: शू कारोबारियों पर आयकर की छापेमारी चौथे दिन भी जारी, निवेश से जुड़े मिले कागजात ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में शू कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापमेरी चौथे दिन भी जारी है. आगरा में शू एक्सपोर्टर्स विजय आहुजा, जूता कारोबारी मानसी चंद्रा, मन्नू अलघ, राजेश सहगल उर्फ रूबी सहगल के यहां आयकर विभाग की टीम छापामारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक छापमेरी के दौरान आयकर विभाग की टीम को कैश तो कम मात्रा में मिला. लेकिन, निवेश से संबंधित कागजात ज्यादा मिले हैं. हालांकि ये खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है. आयकर विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. वहीं शू कारोबारियों के यहां छापमेरी कब तक चलेगी इसकी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. एक ओर चुनाव आयोग बैठक कर चुनाव की तारीखों को लेकर मंथन कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले यूपी में आयकर विभाग का काला धन के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर छापा के बाद इनकम टैक्स विभाग के रडार पर एक के बाद एक कारोबारी आ रहे हैं. इससे पहले कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी हुई थी. जहां से विभाग ने करीब 200 करोड़ रुपए बरामद किए थे. जिसके बाद डीजीजीआई की टीम कानपुर के एक घी कारोबारी के घर छापेमारी के लिए पहुंच गई थी.

आगरा में बढ़ा Corona का खतरा, केंद्रीय मंत्री, मेयर, सांसद समेत 132 लोग संक्रमित

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. एक और इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा था. इनकम टैक्स की टीम कानपुर में करवाई करने के बाद कन्नौज पहुंची थी. यहां कन्नौज में संदीप मिश्रा के ठिकानों आईटी ने रेड मारा था.

मालूम हो कि सबसे पहले आयकर विभाग ने लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के करीबियों के आवासों पर छापामारी की थी. जिसमें आगरा के मनोज यादव, लखनऊ में जैनेंद्र यादव सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल थे. लखनऊ में आयकर का छापा आंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर पड़ा था. वहीं मऊ में सपा नेता राजीव राय के घर छापेमारी हुई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें