महिला दरोगा से आगरा में अभद्रता, बेटी के साथ भी हुई मारपीट

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Nov 2020, 2:46 PM IST
  • आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात एक महिला ने महिला दरोगा के साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं, महिला ने दरोगा की बेटी को भी थप्पड़ मार दिया. हालांकि, पुलिस देर रात महिला को पकड़कर थाने ले आई.
आगरा में एक महिला ने महिला दरोगा के साथ अभद्रता की

आगरा: आगरा में अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में आगरा में एक महिला दरोगा के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात एक महिला ने महिला दरोगा के साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं, महिला ने दरोगा की बेटी को भी थप्पड़ मार दिया. हालांकि, पुलिस देर रात महिला को पकड़कर थाने ले आई. वहीं, महिला के परिवार द्वारा माफी मांगने पर महिला दरोगा ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक एत्माद्दौला थाने में तैनात महिला दरोगा रितु राणा एंटी रोमियो स्क्वायड पर ड्यूटी कर रही थी. उन्हें इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने उन्हें सादा कपड़ों में रहते हुए ट्रांस यमुना कॉलोनी में ड्यूटी करने को कहा था. रितु ने बताया कि वह सादे कपड़ों में ही अपने बेटी के साथ ट्रांस यमुना कॉलोनी गई हुई थीं, जहां बाजार में एक एक्सीडेंट हो गया था. इसी बीच वह अपनी स्कूटी और बेटी को छोड़ शख्स को पकड़ने चली गईं. वहीं, जाम में फंसी उनकी बेटी ने स्कूटी निकालने की कोशिश की और आगे खड़े बाइक सवार से साइड देने को कहा. इसपर एक महिला उससे भिड़ गई और कहने लगीं कि तुझे बहुत जल्दी है.

आगरा: NHAI ने शाहदरा फ्लाईओवर शुरू किया, दिवाली से पहले लोगों को जाम से निजात

महिला दरोगा की बेटी ने उसे तमीज में बात करने को कहा तो उसने गुस्से में बेटी को थप्पड़ मार दिया. जब महिला दरोगा वहां पहुंची तो उस महिला ने उनसे भी अभद्रता की. ऐसे में महिला ने घटना की शिकायत इंस्पेक्टर एत्माद्दौला से की और उस महिला को थाने ले गए. हालांकि, महिला ने गलती का एहसास होने के बाद माफी मांगी, जिसपर महिला दोराग ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें