कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 34वें माइलस्टोन के पास बीते गुरुवार को एक हादसा हो गया था, जिसमें एक नवविवाहिता की कार में जलकर मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और वह बीते शनिवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम फतेहाबाद स्थित टोल प्लाजा पर भी पहुंची.
आगरा. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 34वें माइलस्टोन के पास बीते गुरुवार को एक हादसा हो गया था, जिसमें एक नवविवाहिता की कार में जलकर मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और वह बीते शनिवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम फतेहाबाद स्थित टोल प्लाजा पर भी पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने आगरा में जली हुई कार के नमूने भी लेने की कोशिश की, लेकिन कार पूरी तरह से जली होने के कारण नमूने नहीं लिये जा सके.
फॉरेंसिक टीम को कार के जले होने के कारण फिंगर प्रिंट भी नहीं मिल पाया. इस बारे में बात करते हुए एसओ ने बताया कि मामले को लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों से जांच में मदद मांगी जाएगी. मामले के बारे में बात करते हुए इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि लखनऊ निवासी विकास और उनकी पत्नी रीमा मथुरा, वृंदावन दर्शन करके गुरुवार की रात लखनऊ लौट रहे थे. लेकिन फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचते ही कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया.
पुलिस से विकास ने पूछताछ में बताया कि धुआं देखने के लिए वह कार से उतर गया, लेकिन रीमा कार में ही बैठी हुई थी. इसी बीच कार का सेंटर लॉक सिस्टम फेल हो गया, जिससे रीमा कार में ही बंद हो गई. आग कार के भीतक पहुंच गई और देखते ही देखते आग की चपेट में रीमा भी आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि हादसे की जानकारी पुलिस रिकॉर्ड में भी डाली गई है और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों को जांच के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है.
अन्य खबरें
आगरा में चुनावी सामग्री लेने जा रही कार के साथ हादसा, राजस्व निरीक्षक की मौत
आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर
ताजगंज में चौकी फूंकने वालों पर लगेगा रासूका, संपत्ति भी होगी जब्त
आगरा सर्राफा बाजार में घटती बढ़ती रही सोने व चांदी की कीमतें