लिफ्ट बनी मौत: तकनीकी खराबी का शिकार हुआ युवक, चेन टूटने से दर्दनाक हादसा

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 6:31 AM IST
  • शुक्रवारा को आगरा में एक युवक लिफ्ट की तकनीकी खराबी का शिकार हो गया. राजू नाम का युवक नीचे जाने के लिए लिफ्ट का इंतजार कर रहा था. लिफ्ट के आने से पहले ही गेट की चेन खुल गई और वह लिफ्ट की खाली जगह में नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना आगरा के संजय प्लेस स्थित प्रतीक सेंटर की है.
लिफ्ट में दर्दनाक हादसा. 

आगरा: बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट की सुविधा के बिना आना- जाना संभव नहीं है. लेकिन रोजाना ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें लिफ्ट के ठीक से रखरखाव ना होने की समस्या के कारण लोगों के साथ दर्दनाक हादसे होते हैं. हाल ही में आगरा हाथरस के संजय प्लेस स्थित प्रतीक सेंटर की एक घटना सामने आई है, जिसमें लिफ्ट की तकनीकी खराबी के कारण राजू (34) की मौत हो गई. इस घटना के बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोग अब लिफ्ट में जाने से भी डर रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजू फोन पर बात करते हुए लिफ्ट का इंतजार कर रहा था. इस दौरान लिफ्ट पांचवीं मंजिल पर आकर रुक गई. वह लिफ्ट की तरफ आगे बढ़ा. चैनल खोलकर जैसे ही पैर आगे बढ़ाया तो नीचे खाली जगह जा गिरा. दरअसल लिफ्ट ऊपर चली गई थी. तकनीकी खराबी के कारण चेन खुल गया था जबकि लिफ्ट वहां रुकी ही नहीं थी. गंभीर अवस्था में राजू को ऑटो से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां जॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजू के परिवार वालों ने सोसायटी के सीए मुकेश गुप्ता और गार्ड के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है.

आगरा जहरीली शराब कांड में ठेका मालिक पर आबकारी विभाग मेहरबान, कार्रवाई नहीं

संजय प्लेस स्थित प्रतीक सेंटर बिल्डिंग में 35 फ्लैट हैं. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन फ्लैट में ऑफिस चलते हैं. सोसायटी की पांचवीं मंजिल पर गार्गी रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियरिंग का ऑफिस है. इस कंपनी में करीब एक महीने से सरौठ निवासी राजू चालक की नौकरी कर रहा था. राजू के चाचा रणधीर सिंह ने बताया कि, घटना के दिन राजू सुबह लगभग 8:30 बजे घर से बाइक लेकर ऑफिस के लिए निकला था. 10:30 बजे उनके पास राजू के लिफ्ट से गिरने का फोन आया. इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, लेकिन राजू की मौत हो चुकी थी.

उधर राजू की मौत के बाद परिजनों का पोस्टमार्टम हाउस पर गुस्सा देखने को मिला. उनका आरोप था कि पुलिस ने पोस्टमार्टम देरी से कराया. शुक्रवार को हादसा हुआ था. वे पूरी रात बैठे रहे. शनिवार की दोपहर तीन बजे उन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव दिया गया.

इस घटना के बाद लिफ्ट के निरीक्षण के लिए कानून बनाने की मांग उठ रही है. प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा बहुमंजिला भवनों में लगी लिफ्ट निरीक्षण के लिए कानून बनाया जाना चाहिए. ताकि समय-समय पर नामित एजेंसियां निरीक्षण करें. यह मांग आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से उसके सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने की है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री के जन शिकायत पोर्टल पर मेल भी किया है, जिसमें लिखा गया है कि, पूर्व में ऐसी अनेक घटनाएं हुई है, जिससे कई लोग लिफ्ट हादसे के शिकार हुए. फिलहाल इसे लेकर प्रदेश में कोई कानून नहीं है, जो पब्लिक बिल्डिंग व प्राइवेट बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने और उसके संचालन के संबंध में हो.

वाराणसी: कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र बना कमाई का जरिया, 200 रुपये में बिक रही लाइन

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें