शराब की लत ऐसी कि दो युवक बने फर्जी पुलिसकर्मी, कंटेनर ड्राइवर से छीने पैसे
- दो बाइक सवार को शराब पीने के लिए पैसे की कमी हुई तो फर्जी पुलिसकर्मी बन गए. पुलिसकर्मी बनकर वाटर वर्क्स चौराहे पर एक कंटनेर को रोक लिया. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कंटनेर चालक और क्लीनर से रुपये छीनने लगे. कंटनेर चालक के विरोध करने पर रिवाल्वर तान दी. पुलिस ने आरोपी से रिवाल्वर के साथ पांच कारतूस भी बरामद की है.
_1629614494943_1629614500142.jpeg)
आगरा. शनिवार रात करीब सवा ग्यारह बजे वाटर वर्क्स चौराहे के पास दो बाइक सवार को शराब पीने के लिए पैसे की कमी हुई तो फर्जी पुलिसकर्मी बन गए. पुलिसकर्मी बनकर वाटर वर्क्स चौराहे पर एक कंटनेर को रोक लिया. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कंटनेर चालक और क्लीनर से रुपये छीनने लगे. कंटनेर चालक के विरोध करने पर रिवाल्वर तान दी. चालक-क्लीनर घबरा कर शोर मचा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर पुलिस ने दोनों को आरोपियों को पकड़ लिया है. आरोपियों के खिलाफ लूट के प्रयास की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज के अनुसार आरोपियों ने वाटर वर्क्स चौराहे पर खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए एक कंटेनर को रोका था. कंटेनर चालक देवा और क्लीनर आदिल को धमका कर उनसे रुपये छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर रिवाल्वर निकालकर तान दी. सूचना मिलते ही कमला नगर थाना पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा लिया है. आरोपी विशाल अग्रवाल शास्त्रीपुरम सिकंदरा का रहने वाला है और दूसरा रोहित कुशवाह बोदला का रहने वाला है. पूछताछ में विशाल अग्रवाल ने बताया कि रिवाल्वर का लाइसेंस उसके नाम पर है.
आगरा-जयपुर हाइवे पर पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 2.16 लाख लूटे, केस दर्ज
कमला नगर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी सच नहीं बता रहा है. आरोपी विशाल कभी खुद को कपड़ा व्यापारी तो कभी दवा व्यापारी बताया रहा है. पुलिस उसके बारे पता लगा रही है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है की उसके नाम लाइसेंस कब बना था. पुलिस ने आरोपी से रिवाल्वर के साथ पांच कारतूस भी बरामद की है. आरोपी के पास मिला रिवाल्वर लाइसेंसी है.
अन्य खबरें
आगरा-जयपुर हाइवे पर पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 2.16 लाख लूटे, केस दर्ज
आगरा में थैले काटकर चोरों ने उड़ाए जेवरात, पुलिस ने किया गिरफ्तार