आगरा: 14 अगस्त को राम भक्त हनुमान का 14 साल का वनवास खत्म, थाने से मंदिर पहुंचे

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 3:22 PM IST
  • आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी में एक जमीन विवाद की वजह से हनुमान जी की एक प्रतिमा 14 साल से थाने में जमा थी. इस मामले में 14 अगस्त को पुलिस ने हस्ताक्षेप कर निपटाया. पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित समझौता करवाकर प्रतिमा ग्रामीणों को दे दी. जिसके बाद उंदेरा गांव के लोग थाने से प्रतिमा लेकर आ गए और पुलिस की मौजूदगी में गांव में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई.
14 साल से पुलिस स्टेशन में बंद भगवान हनुमान की मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है.

आगरा. राम-सीता का 14 साल का वनवास तो सतयुग में खत्म हो गया था, लेकिन राम के भक्त हनुमान का वनवास 14 अगस्त को 14 साल बाद खत्म हुआ. इससे पहले हनुमान आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी में बंद थे. यह चौंकाने वाला मामला थाना क्षेत्र के उंदेरा गांव का है. जहां हनुमान जी की प्रतिमा को एक जमीन विवाद के चलते थाने में रख दिया गया था. जिसे शनिवार को थाने से निकलवाकर गांव के मंदिर में स्थापित करा दिया गया.

2008 में हुआ था विवाद

2008 में गांव उंदेरा में मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया. विवाद के चलते हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो पाई थी और पुलिस ने प्रतिमा को थाने के मंदिर में रखवा दिया था. 14 साल से लंबित इस मामले को पुलिस ने हस्ताक्षेप कर सुलझा लिया.

सावधान! पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक वालों की कर रही तलाश, ये है मामला

पुलिस की मौजूदगी में हुई स्थापना

पुलिस ने थाना दिवस पर दोनों पक्षों से लिखित समझौता लिखवाकर मामले का निपटारा कर दिया. इसके बाद ग्रामीण थाने से प्रतिमा को गांव लेकर चले गए. गांव वालों ने पूरी विद्धि के साथ हनुमान जी की मूर्ति को गांव स्थित मंदिर में स्थापित किया. पुलिस की मौजूदगी में पूजा कर प्रतिमा को स्थापित किया गया. मूर्ति स्थापना और भगवान हनुमान की पूजा के दौरान दोनों पक्षों से लोग मौजूद रहे. 

यूपी में आज से खुलेंगे नौवीं से 12वीं तक स्कूल, सप्ताह में 5 दिन चलेंगी क्लास

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें