प्यार के वादे कर पहले धर्म परिवर्तन, प्रेमिका के पैसे खत्म तो प्रेमी ने की दूसरी शादी
- आगरा में बदमाश ने लड़की को प्यार के जाल में फंसाया और फिर धर्म परिवर्तन करवाकर शादी रचाई. जब उसके पैसे खत्म हो गए तो उसे छोड़कर भाग गया और दूसरी शादी कर ली. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शातिर बदमाश ने पहले लड़की को प्यार के जाल में फंसाया और फिर धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर ली. जब लड़की के पैसे खत्म हो गए तो उसे छोड़कर भाग गया और दूसरी शादी कर ली. लड़की ने दो महीने पहले उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
इस बारे में इंस्पेक्टर लोहामंडी सुनील कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी अनुुज कुमार वर्मा मैनपुरी में आगरा रोड की प्रजापति काॅलोनी में रहता है. उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है. अन्य नामजदों की भूमिका की जांच की जा रही है. ये मामला आगरा के लोहामंडी का है.
मंगेतर की भाभी ने फोन पर बनाईं बातें, लड़की सगाई के बाद गहने-कैश लेकर फरार
पीड़िता के अनुसार, वो एक खंदारी में एक कोचिंग सेंटर में काउंसलर थी. वहीं पर मैनपुर निवासी अनुज कुमार फैकल्टी था. अनुज कुमार ने लड़की को प्यार के जाल में फंसाया. उसके बाद 2017 में धर्म परिवर्तनन कराया और शादी कर ली. जिसके बाद लड़की को किराए के मकान में रखा.
गर्भवती होने पर दो बार गर्भपात कराया. इस दौरान लड़की ने जो पैसे कमाए थे, उसे ले लिए. जब लड़की के पैसे खत्म हो गए तो अनुज उसे छोड़कर भाग गया और दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में अनुज समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. अब पुलिस ने अनुज को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.
पति को लव अफेयर के बार में पता चला तो गला घोंट मारा, प्रेमी से लगवाई लाश ठिकाने
अन्य खबरें
प्रेमी दारोगा का शादी से इंकार, घंटों चली पंचायत में नहीं बनी बात फिर...
22 साल के लड़के से शादी कर थाने पहुंची 42 साल की औरत फिर बोली ये जबरन...
बिना अनुमति शादी में शामिल होने पर सिपाहियों को मिली अनोखी सजा, जानें पूरा मामला
शादी करने के शौक ने पहुंचाया जेल, तीन पत्नियों के पति की ऐसे खुली पोल