लखनऊ विकास प्राधिकरण की 95603 फाइलें स्कैनिंग कंपनी ने दबाई, LDA ने FIR कराई

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Nov 2020, 5:06 PM IST
मंगलवार को गोमतीनगर थाने में राइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. गौरतलब है कि राइटर फाइलों की स्कैनिंग करने वाली कंपनी है. राइटर पर एलडीए ने एफआईआर दर्ज कराई है. राइटर पर एलडीए का आरोप है कि उन्होंने 1,45,449 फाइलें स्कैन के लिए दी थी. लेकिन रायटर ने उन्हें महज 49,846 फाइलें ही वापस की.
(प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- मंगलवार को गोमतीनगर थाने में राइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. गौरतलब है कि राइटर फाइलों की स्कैनिंग करने वाली कंपनी है. राइटर पर एलडीए ने एफआईआर दर्ज कराई है. राइटर पर एलडीए का आरोप है कि उन्होंने 1,45,449 फाइलें स्कैन के लिए दी थी. लेकिन रायटर ने उन्हें महज 49,846 फाइलें ही वापस की. जिसके चलते एलडीए के तहसीलदार राजेश शुक्ला ने मंगलवार एफआईआर कराई.

आगरा:डॉक्टरों ने पेश की मिशाल, ढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद निकाला ट्यूमर

आपको बताते चलें कि राइटर फाइलों की स्कैनिंग करने वाली कंपनी है. एलडीए ने राइटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, और एफआईआर दर्ज करवाया है.

शादी से पहले लोग ले रहे साइबर एक्सपर्ट की मदद, जानें क्यों है जरूरी

राइटर पर एलडीए का आरोप है कि उन्होंने 1,45,449 फाइलें स्कैन के लिए दी थी. लेकिन रायटर ने उन्हें महज 49,846 फाइलें ही वापस की. एलडीए के तहसीलदार राजेश शुक्ला ने रायटर पर एफआईआर कराई. एलडीए के तहसीलदार ने यह एफआईआर मंगलवार को दर्ज कराई है. यह एफआईआर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई गई है.

आगरा में प्रदूषण से बढ़े अस्थमा के मरीज, ताजमहल के पास जमा हुए धूल के कण

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें