रणबीर, अर्जुन, श्रद्धा समेत इन सितारों से चमकी ताज नगरी, लव रंजन की शादी में बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे आगरा

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 4:21 PM IST
  •  फिल्म डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी दोस्त अलीशा वैद के साथ आगरा के एक आलीशान होटल में साथ शादी रचा ली है. इस शादी में उनके परिवार के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर शिरकत की. इनमें अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर समेत कई स्टार्स शामिल हुए. 
लव रंजन की शादी में  पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स 

फिल्म डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी दोस्त अलीशा वैद के साथ आगरा के एक आलीशान होटल में साथ शादी रचा ली है. इस शादी में उनके परिवार के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर शिरकत की. इनमें अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर समेत कई स्टार्स शामिल हुए. 

ताजनगरी में लव अपनी रंजन गर्लफ्रेंड अलीशा के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए. रविवार को ताजमहल के पास एक शानदार होटल में दोनों ने सात फेरे लिए.

इस कपल की शादी में एक्टर रणबीर कपूर, राजकुमार राव, रकुलप्रीत सिंह और उनके बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई फिल्मी सितारे शामिल हुए. सभी  ने फिल्मी सॉन्ग्स पर जमकर ठुमके लगाए. वहीं आगरा के मिलन बैंड की धुन पर संगीतकार प्रीतम ने सुरीले गानों को परोसा.

बताया जा रहा है कि ताजमहल के पास स्थित फाइव स्टार होटल में शनिवार को हल्दी की रस्में हुई. इसके बाद से ही सितारों की आना शुरू हो गया था. रविवार को कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा जैसे सितारे भी पहुंचे. 

सितारों ने जमाई महफिल

खबरों की माने तो शादी में शामिल फिल्मी सितारों ने पुराने गानों की फरमाइश की और इन नगमों में मेरा जूता है जापानी, ए मेरी जौहरा जबीं सहित ये देश है वीर जवानों जैसे ओल्ड इज गानों पर जमकर डांस किया. साथ ही कुछ नए गानों पर भी इन हस्तियों ने नृत्य किया. 

रकुल संग बॉयफ्रेंड जैकी की वीडियो वायरल

बता दें कि रविरार को रकुल प्रीत सिंह और बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी आगरा पहुंचे और प्यार की निशानी ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान इस कपल की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. 

बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह

आपको बता दें कि डायरेक्टर लव रंजन सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा सीरीज जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.  

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें