आगरा: कोरोना लॉकडाउन में आर्थिक हालत हो गई पस्त, शख्स ने कर ली आत्महत्या

Smart News Team, Last updated: Sat, 18th Jul 2020, 9:08 PM IST
  • आगरा में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से ही वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
man commits suicide due to Corona Lockdown in agar

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस बीच गरीबों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तो कोरोना और ऊपर से लॉकडाउन में रोजी-रोटी पर आफत। आगरा में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से ही वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। दरअसल, रूपपुरा गांव में शनिवार को अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। जैतपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कानपुर कांड असर: SP सरकार में बोला करती थी तूती,थाने पर पीता था चाय, किया सरेंडर

जैतपुर कस्बा के गांव रूपपुरा के बजरिया में शनिवार सुबह शिव सिंह नरवरिया (53) पुत्र स्व. रामभरोसे नरवरिया ने कमरे में पंखे के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शिव सिंह के भतीजे जितेंद्र ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। जैतपुर थाना प्रभारी अरुण कुमार वालियान मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

दर्दनाक : पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आई कार, पति-पत्नी और बेटी की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण फांसी आया है। परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी की गई है, लेकिन अभी तक कोई कारण निकल कर नहीं आया है। परिवार के लोगों का कहना है कि शिव सिंह लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें