दोगुनी उम्र की महिला से प्यार-पिटाई, नहीं बनी बात तो प्रेमी ने काटा अपना गला

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 12:23 PM IST
  • प्रेमी ने अपने से दोगुनी उम्र की प्रेमिका पर पैसा ऐंठने का आरोप लगाते हुए मारपीट की, जब बात नहीं बनी तो उसने अपना ही गला ब्लेड से काट लिया.
दोगुनी उम्र की महिला से प्यार-पीटाई, नहीं बनी बात तो प्रेमी ने काटा अपना गला ( सांकेतिक फोटो )

आगरा: आगरा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर पैसों के हेर फेर का आरोप लगाते हुए बीच सड़क में मारपीट की. जिसके बाद प्रेमी ने गुस्से में आ कर ब्लेड से खुद का गर्दन काट लिया. साथ ही प्रेमिका पर जान देने का दवाब बनाते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए रेलवे ट्रैक की तरफ बढ़ने लगा.

यह घटना एत्मद्दौल्ला क्षेत्र के शास्त्री नगर का है. प्रेमी जावेद का कहना है कि उसकी प्रेमिका ने उससे करीब 80 हजार रूपए ऐंठ लिए हैं. आगे भी उसकी नजर उसकी संपत्ति पर है. ये कहते हुए प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट की और उसके बाद ब्लेड से खुद का हाथ कई बार काट लिया. जिसके बाद अचानक से उसने खुद के गर्दन पर ब्लेड चला कर घायल कर लिया और प्रेमिका को आत्महत्या करने के लिए उसके साथ मारपीट कर दवाब डाल रहा था. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी.

PM नरेंद्र मोदी का फैसला- कोरोना काल में CBSE बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2021 रद्द

घायल युवक को पुलिस अस्पताल ले कर गई जहां उसे प्राथमिक उपचार करवाया गया. युवक गंभीर हालात में नही था. जिसके कारण पुलिस उसे प्राथमिक उपचार के बाद शांति भंग में चालान कर दिया गया है. वहीं महिला को पुलिस ने उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया है.

आगरा में 45 साल से ज्यादा वालों को बिना रजिस्ट्रेशन लग रही कोरोना वैक्सीन, जानें

एत्मद्दौल्ला थाने के देवेंद्र कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए बोला कि दोनों पक्षों के तरफ़ से लिखित समझौता पर हस्ताक्षर करवा लिया गया है. युवक का शांति भंग में चालान किया गया है. वहीं एस.ओ. ने वायरल विडियो के बारे में कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें