युवक ने तीसरी बार किया लड़की का अपहरण, आरोपी की तलाश में मेरठ पहुंची आगरा पुलिस

आगरा. दयालबाग क्षेत्र से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आगरा पुलिस ने गुरुवार को मेरठ में दबिश दी. लेकिन इस दौरान पुलिस को ना तो लड़की मिली और ना ही अपहरणकर्ता मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की पत्नी और भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ताजगंज निवासी लड़की दयाल बाग रोड स्थित हॉस्पिटल में दवाई लेने गई थी. लेकिन रास्ते में पहले से खड़े दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. अपराध की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसे देखकर परिजनों ने लड़के के साथ अनहोनी की आशंका जताई. फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी जब लड़की को अपहरण कर ले जा रहा है तो वह बुर्के में दिख रही है. फुटेज में लड़की के पैर भी लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लड़की को अपहरण से पहले कोई नशीली वस्तु सुंघाई गई हो.
सैलून आई बालिका के साथ हेयर स्टाइलिस्ट ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने भेजा जेल
मामले में आरोपी की पहचान मेहताब राणा के रूप में हुई है जो मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद गांव का रहने वाला है. गौरतलब है कि इसी मामले में वह एक बार पहले भी जेल जा चुका है. 2018 में उसने लड़की का अपहरण किया था. पुलिस द्वारा उसके भाई को गिरफ्तार करने पर दबाव में आकर युवक के घरवालों ने किशोरी को पुलिस को सौंप दिया था. लेकिन इस घटना के कुछ माह बाद आरोपी दूसरी बार लड़की का अपहरण करके ले गया था. पुलिस ने लड़की और आरोपी को पकड़ा था. आरोपी के पास उस समय हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक का स्टे था. पुलिस ने पहले उस स्टे को खारिज कराया और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. युवक ने 2 साल में तीसरी बार लड़की का अपहरण किया है.
मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता तो छात्रा ने की खुशकुशी, मरने से पहले बनाया वीडियो
गुरुवार को न्यू आगरा थाने की 5 सदस्य टीम मेरठ पहुंची. भावनपुर पुलिस के साथ उन्होंने रसूलपुर औरंगाबाद में दबिश दी लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला. पुलिस ने इस संबंध में उसकी पत्नी और भाभी से पूछताछ शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमत घटी, आज का मंडी भाव
ताजमहल पर कीड़ों ने किया हमला, गुंबद, दीवारों और फर्श पर पड़े निशान
आगरा: भाजपा महिला विधायक हेमलता पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
सैलून आई बालिका के साथ हेयर स्टाइलिस्ट ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने भेजा जेल