आगरा बिल्डिंग हादसा: घर गिरने से 10 मिनट पहले ही निकले थे कई युवक, वर्ना हो सकता...
- आगरा में हुए बिल्डिंग हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत और 7 लोग घायल होने की सूचना है. जिसकी संख्या और भी बढ़ सकती थी, क्योकि एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कई युवक घर गिरने से 10 मिनट पहले ही बिर्थडे पार्टी से बाहर आए थे.

आगरा. आगरा के ताजगंज के गांव धांधूपुर स्थित आरपी नगर में सोमवार की रात को जन्मदिन पार्टी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिस घर मे बिर्थडे पार्टी हो रही थी वह घर अचानक धड़ाम से गिर गया. जिसमें 2 लोगों की मौत और 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका इलाज फिलहाल अभी चल रहा है. वहीं यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था, क्योकि बिल्डिंग गिरने से 10 मिनट पहले घर से कई युवक बाहर निकलने थे. आगड वह भी इस हादसे के चपेट में आ जाते तो, यह दुर्घटना में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ जाती.
इस हादसे के बारे में नगला टिन निवासी कमल ने बताया कि जब बिल्डिंग गिरने का हादसा हुआ, तब वह घर पर ही थे. उन्हें सूचना मिली एक घर अचानक गिर गया है. जब वह वहां पर पहुंचे तो उन्होंने अफरा-तफरी का मौहोल देखा. घर के मलबे में कई युवक दबे हुए थे. लोग मलबे से युवकों को निकालने के लिए चेन बनाई थी. साथ ही कुदाल और फावड़े से मलवा हत्या जा रहा था.
आगरा बर्थ-डे पार्टी हादसाः बिल्डिंग गिरने से 2 की मौत, 1 दर्जन से अधिक युवक घायल
इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शी ने आगे बताया कि इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम मदद और पुलिस मदद के लिए पहुंची. उन्होंने घायलों को मलबे से बाहर निकाला. जैसे-जैसे घायलों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा था वैसे ही तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जा रहा था. इतना ही नहीं लोगों को तो यह भी अंदाजा नहीं था कि कितने लोग पार्टी में शामिल हुए थे और कितने लोग मलबे में दबे हुए है.
आगरा बिल्डिंग हादसा: बर्थडे पार्टी के दौरान डांस से हिला दो मंजिला मकान, हुआ जमीनदोज, देखें वीडियो#agrabirthdaypartynews #Agrabuildingcollapsevideo #ViralVideo @Live_Hindustan pic.twitter.com/OuZhU3bhrG
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 24, 2021
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे जैसे मलबा हटता गया, वैसे वैसे स्थिति साफ होती गई. बिल्डिंग के मलबे से करीब 16 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया था. वहीं कई युवक तो खुद-ब-खुद बाहर निकल आए थे. जो वहां पर मौजूद अपने परिचितों के साथ इलाज करवाने के लिए अस्पताल चले गए. जानकारी के अनुसार इस पार्टी में करीब 40-50 युवक शामिल हुए थे. जिसमें से कई हादसा होने से पहले ही घर से बाहर आ गए थे.
अन्य खबरें
आगरा: टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर को बोनट पर लटका 2 किमी दौड़ा पिकअप चालक
आगरा-जयपुर हाइवे पर पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 2.16 लाख लूटे, केस दर्ज
आगरा में थैले काटकर चोरों ने उड़ाए जेवरात, पुलिस ने किया गिरफ्तार