राजा मानसिंह हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई सजा, सभी 11 दोषियों को आजीवन कारावास

Smart News Team, Last updated: Wed, 22nd Jul 2020, 1:50 PM IST
  • मथुरा जिला कोर्ट ने राजा मानसिंह हत्याकांड के सभी दोषी पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
राजा मानसिंह- 35 साल पहले पुलिस द्वारा की गई थी हत्या

आगरा. भरतपुर के राजा मानसिंह हत्याकांड के सभी दोषी पुलिसकर्मियों को मथुरा जिला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जज शारदा रानी ठाकुर ने यह फैसला सुनाया है. अदालत ने आरोपियों पर 10-10 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है. इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि तीनों मृतकों के परिजनों को राजस्थान सरकार 30-30 हजार दे और घायल चार लोगों को दो-दो हजार दे.

भरतपुर के राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 आरोपी दोषी सिद्ध, 3 बरी

मंगलवार को जिला जज ने हत्याकांड के समय तत्कालीन सीओ कान सिंह भाटी सहित 11 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया और बुधवार यानी आज सजा सुनाने की तारीख मुकर्रर की थी.

क्या है 35 साल पुराना भरतपुर राजा मानसिंह हत्याकांड,जानें मर्डर की इनसाइड स्टोरी

मालूम हो कि 35 साल पुराने हत्याकांड को लेकर बुधवार सुबह जिला जज ने वारदात के समय तत्कालीन पुलिस सीओ कान सिंह भाटी सहित दोषी सिद्ध किए गए सभी 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास का कठोर फैसला सुनाया है.

CM के मंच को जीप से तोड़ने वाले राजा मानसिंह की हत्या मामले में सजा का ऐलान आज

आपको बता दें कि करीब 35 साल पहले भरतपुर के राजा मानसिंह और उनके दो साथियों की पुलिस ने गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी. राजा मानसिंह की हत्या के बाद जनता में काफी ज्यादा क्रोध और आक्रोश था.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें