UP Corona Virus: द्वारकाधीश मंदिर में जारी नई गाइडलाइन, इन कामों पर लगी रोक

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 7:58 AM IST
कोरोना वायरस के प्रदेश में केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड 19 के मामलों के चलते मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत मंदिर की परिक्रमा व प्रसाद वितरण पर रोक लगा दी गई है.
UP Corona Virus: द्वारकाधीश मंदिर में जारी नई गाइडलाइन, इन कामों पर लगी रोक (फाइल फोटो)

मथुरा (भाषा). प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर यूपी की योगी सरकार व प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा है कि इन मामलों में नियंत्रण किया जा सके. प्रशासन ने इसको लेकर नई दिशानिर्देश भी जारी किए. इस बीच यूपी के मथुरा स्थित प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर से खबर सामने आई है कि मंदिर में कोरोना नियंत्रण के लिए मंदिर प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है.

अब द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर में नहीं रूके सकेंगे. साथ ही मंदिर की परिक्रमा व प्रसाद वितरण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वहीं, मंदिर में उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा जो मास्क लगाए होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

कोरोना Omicron: यूपी में 16 जनवरी तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) और कानूनी सलाहकार राकेश तिवारी ने कहा कि 'चरणामृत' सहित किसी भी तरह के 'प्रसाद' का वितरण भी बंद कर दिया गया है.

तिवारी ने कहा कि मंदिर के प्रमुख ब्रजेश कुमार के निर्देशानुसार नौ जनवरी से मंदिर में प्रवेश या निकास के लिए कई द्वारों की जगह एकल मार्ग व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जाएगा.

अधिकारियों के अनुसार, मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक भक्त के लिए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य कर दिया गया है. भगवान का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर नहीं रहने दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें