आगरा: कलक्ट्रेट में दुराचार पीड़िता ने आरोपी की बहन पर फेंका तेजाब, महिला झुलसी

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 10:19 PM IST
  • दुराचार पीड़ित महिला ने आरोपित युवक पर कोर्ट में तेजाब फेकनें का प्रयास किया हैं. इस हमले में आरोपित की बहन बुरी तरह से झुलस गयी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया हैं.
आगरा में कोर्ट में पेशी को पहुंचे दुराचार आरोपित की बहन पर तेजाब से हमला किया गया हैं.

आगरा: कलक्ट्रेट में दुराचार पीड़िता द्वारा आरोपित युवक पर तेजाब फेकने की घटना सामने आयी हैं. इस वारदात में आरोपित युवक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी बहन झुलस गयी. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया हैं. आपको बता दें कि पीड़िता और आरोपित युवक कलक्ट्रेट में पेशी के लिए आये थे. एसपी सिटी ने बताया मामला न्यू आगरा क्षेत्र से संबंधित है. 

वर्ष 2019 में महिला ने इंजीनियर्स कालोनी निवासी अरविंद उसे पिता उत्तम के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में अरविंद की मां मीना को भी आरोपित बनाया था. मामले में अरविंद और उसकी मां को जेल भेजा था. लेकिन पिता उत्तम का नाम मुकदमे से निकाल दिया गया था.एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे की है. अरविंद अपनी बहन रूबी के साथ कलक्ट्रेट आया था. उसी समय महिला भी एसीएम प्रथम की कोर्ट में पेश होने के लिए आई थी. पेशी के बाद महिला ने अरविंद को निशाना बनाते हुए तेजाब फेंका दिया. इसमें अरविंद संयोग से बच गया. तेजाब उसकी बहन रूबी के ऊपर गिरा. वह चीखने-चिल्लाने लगी. 

 

इंस्पेक्टर ने रिश्वत लेकर महिला दरोगा को फंसाया, दरोगा मांग रहीं इंसाफ

 

इस वारदात को सुनकर कलक्ट्रेट में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तेजाब फेंकने वाली महिला को पकड़ लिया. बाद में पता चला कि वह दुराचार पीड़िता है इसलिए उसका नाम उजागर नहीं किया गया है. महिला के खिलाफ नाई की मंडी थाने में एसिड अटैक की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.इंस्पेक्टर थाना नाई की मंडी ने बताया पूछताछ में महिला ने कहा हैं कि हमला उसके ऊपर ही हुआ था. इसलिए वह झुलस गई है. महिला के अनुसार तेजाब फेकनें वाली महिला साड़ी पहने हुए थी. जबकि अरविंद की बहन ने सलवार कमीज पहन रखी थी इसी कारण वह बच गयी. 

 

बेटे के थे शादीशुदा महिला से संबंध, पति ने किसान पिता को उतारा मौत के घाट

 

पुलिस के अनुसार दुराचार पीड़िता के पास एक प्रार्थना पत्र मिला हैं. उसने यह योजना बनाई थी कि हमले के बाद वह अरविंद के खिलाफ ही मुकदमा लिखाएगी. प्रार्थना पत्र में उसने यह भी लिख रखा था कि आरोपित समझौते के लिए उसे धमकी दे रहा है. पुलिस के अनुसार, अगर अरविंद अकेला आया होता तो वह यही बोलती कि हमला उस पर हुआ था. उसने धक्का मार दिया.

10 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

पति कर रहा है दूसरी शादी, परेशान पत्नी लगा रही है थाने के चक्कर

सिपाही हत्याकांड: खनन माफिया ने उजाड़ी दुनिया, एक साल पहले ही हुई थी शादी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें