मोबाइल कारोबारी के घर अज्ञातों ने की फायरिंग, कार में भी तोड़फोड़
- आगरा के मनु विहार में बीते गुरुवार तड़के चार बजे मोबाइल व्यापारी के घर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने व्यापारी के घर पर फायरिंग की, साथ ही घर के बाहर खड़ी कार को भी तोड़ दिया.

आगरा:आगरा में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में आगरा के मनु विहार में बीते गुरुवार तड़के चार बजे मोबाइल व्यापारी के घर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने व्यापारी के घर पर फायरिंग की, साथ ही घर के बाहर खड़ी कार को भी तोड़ दिया. हालांकि, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, कारोबारी के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.
कारोबारी के बेटे की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि यह हमला चार दिन पहले प्लॉट की एनओसी मामले में हुए विवाद के बाद किया गया है. मोबाइल व्यापारी का नाम जेठानंद असनानी और उसके बेटे का नाम अजय असनानी है. वह मनु विहार के रहने वाले हैं. वहीं, घटना को लेकर उन्होंने जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है.
मुकदमा दर्ज कराते हुए अजय असनानी ने शाहगंज की जनता कॉलोनी के रहने वाले शंकरलाल खंडेलवाल, अनिल, राजकुमार, तुषार और छोटू को नामजद किया है. वहीं, दो आरोपी अज्ञात हैं, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ ने बताया कि अजय ने आरोप लगाया है कि पिता ने हनुमान नगर कॉलोजी में दो साल पहले प्लॉट लिया था, जिसकी पूरी रकम उन्होंने शंकरलाल खंडेलवाल को अदा कर दी थी, लेकिन शंकर लाल ने प्लॉट की एनओसी के लिए दो लाख रुपये और मांगे, जिससे पिता का उनसे विवाद हो गया.
अन्य खबरें
आगरा: शहर का हाल जानने के लिए लिया जाएगा सिटिज़न फीडबैक
आगरा: मोबाइल फोन से होगी सर्वाइकल कैंसर की सटीक पहचान, ये खास स्कैनर हुआ इजात
आगरा: जगदीशपुरा क्षेत्र में मोबाइल कारोबारी के घर पर फायरिंग, FIR दर्ज
आगरा सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार थमी चांदी गिरी, आज का सब्जी मंडी थोक रेट