शहर के शिवाजी मार्केट से मां-बेटी लापता, पति ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला

आगरा. शहर के शिवाजी मार्केट से जूता कारीगर की पत्नी और उसकी डेढ़ साल की बेटी लापता हो गए हैं. इस मामले में जूता कारीगर द्वारा थाना रकाबगंज में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. दोनों मां-बेटी 10 दिन से लापता है. कारीगर ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार नई बस्ती बालूगंज पर रहने वाला सत्येंद्र राजेश एक जूता फैक्ट्री में काम करता है. उसने 3 साल पहले घर के सामने रहने वाली रेखा से कोर्ट मैरिज की थी. दोनों की डेढ़ साल की बेटी भी है. 6 जनवरी को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में आया था.
बिचपुरी के वीडीओ और ठेकेदार का ऑडियो-वीडियो वायरल, डीडीओ ने किया निलंबित
बाजार में काफी भीड़ होने के कारण उसने अपनी पत्नी से बोला कि वह बेटी के साथ खरीददारी करके आए. शिवाजी मार्केट के बाहर सत्येंद्र की बाइक खड़ी हुई थी जहां पर वह दोनों का इंतजार कर रहा था. 15 मिनट बाद भी जब उसकी पत्नी नहीं आई तो वह बाइक खड़ी करके बाजार में गया जहां काफी खोजबीन के बाद भी उसकी पत्नी और बेटी नहीं मिले.
ठेले वाले ने विवाद के कारण ऑटो चालक के बेटे को मारा चाकू, मामले में तीन लोग घायल
थाना रकाबगंज की फोर्ट चौकी के प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि विवाहिता के कॉल डिटेल निकलवाई गई है. लोकेशन ट्रेस की जा रही है. इसके साथ ही फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं. पोस्टर चस्पा करवा दिए गए हैं. रेलवे और बस स्टैंड पर भी तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
बिचपुरी के वीडीओ और ठेकेदार का ऑडियो-वीडियो वायरल, डीडीओ ने किया निलंबित
ठेले वाले ने विवाद के कारण ऑटो चालक के बेटे को मारा चाकू, मामले में तीन लोग घायल
आगरा में एएनएम की लापरवाही से नवजात की मौत, समय से पूर्व लगाया था टीका
आगरा में नाश्ते को लेकर हुआ दो गुटों में पथराव, एक व्यक्ति हुआ घायल