बेटी को नाबालिग बता शादी रोकने मां ने NGO को बुलाया, लड़की निकली बालिग

आगरा. जिले के अछनेरा गांव में एक मां ने अपनी बेटी को नाबालिग बताकर उसकी शादी जबरन कराए जाने को लेकर चाइल्डलाइन को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची चाइल्डलाइन की टीम ने शादी रुकवा दी. लेकिन इसके बाद दुल्हन में स्वयं अपने बालिक होने के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जिसके बाद ग्रामीण लड़की की शादी कराने के लिए आगे आए. इसके बाद दुल्हन बनी लड़की को विदा कर दिया गया.
एक महिला ने रविवार शाम चाइल्ड लाइन को फोन करके कहा कि ससुराल वाले उसकी नाबालिग बेटी की जबरन शादी करा रहे हैं. कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब आप ही मदद कर सकते हैं. इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम लड़की के गांव पहुंची तो वहां उसके दादा और ताऊ मिले.
अपने डेढ़ माह के मासूम बेटे को बेचने को मजबूर हुई मां, वजह जान हो जाएंगे हैरान
उन्होंने चाइल्ड लाइन की टीम को बताया कि लड़की बालिग है. उसके पिता की मौत हो चुकी है.इस शादी से पहले उसकी भी रजामंदी ली गई थी. लड़की की जबरन शादी नहीं कराई जा रही है. लड़की की मां जानबूझकर इस शादी में अड़चन पैदा कर रही है.
शादी में दुल्हन के पिता ने कराई फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर हो गए अरेस्ट
इसके बाद लड़की ने अपने हाईस्कूल के प्रमाण पत्र चाइल्डलाइन की टीम को दिखाए. लड़की के बालिग होने पर टीम ने उसकी शादी की अनुमति दे दी. टीम की समन्वयक रितु वर्मा ने बताया कि शिकायत पर जांच के लिए टीम गई थी. दुल्हन वाली थी इसीलिए उनकी तरफ से शादी में कोई रुकावट पैदा नहीं की गई.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा न्यूज बुलेटिन: झोपड़ी में बिजली की तार से लगी आग, चार भैंसें बुरी तरह जख्मी
आगरा: कृषि बिल को लेकर किसानों का एक्सप्रेस-वे पर हंगामा, कांग्रेस का पैदल मार्च
आगरा आज का राशिफल 9 दिसंबर: कुंभ राशि वालों को हो सकती है धन की प्राप्ति