UP में गाइडलाइन के साथ कल से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स और जिम, संचालकों में भारी उत्साह

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 4:55 PM IST
उत्तर प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन के साथ सोमवार से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और जिम को खोला जाएगा. इसे लेकर संचालकों में काफी उत्साह है. शनिवार को आगरा के सभी जिमों और सिनेमाघरों की साफ सफाई की गई.
सोमवार से उत्तर प्रदेश में सिनेमाघर और जिम खुलने जा रहे हैं.

आगरा. उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद सोमवार को दोबारा से सिनेमाघर और जिम खुलने जा रहे हैं. योगी सरकार के निर्देश के बाद शनिवार को मल्टीप्लेक्स, थिएटर और जिमों की साफ-सफाई भी शुरू कर दी गई है. अब कल से कोरोना गाइडलाइन के साथ इन्हें खोला जाएगा.

आपको बता दें कि यूपी में एक मई से सिनेमा घर, जिम और स्वीमिंग पूल को बंद कर दिया था. संक्रमण के कारण एक जून के बाद भी इन पर पूर्ण रूप से बंदी का असर रहा. इससे पूरा कारोबार ठप हो गया. गौरतलब है कि 12 सिनेमाघर और चार मल्टीप्लेक्स कारोबारियों को हर महीने डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हो रहा था. इसके अलावा शहर में संचालित 250 से अधिक जिम संचालकों को भी हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हुआ. लेकिन अब एक बार फिर से जिम और सिनेमाघर खोलने से इन्हें थोड़ी राहत मिली है. शनिवार को श्री सिनेमा, भगवान, हीरा, चित्रा, संजय, महालक्ष्मी, पन्ना, मेहर, ज्वाला, भारत टॉकीज, शांति सिनेमा साफ-सफाई शुरू करा दी गई. वहीं मल्टीप्लेक्स सर्व सिनेमा, कॉर्निवाल सिनेमा, गोल्ड सिनेमा और विमल सिनेमा में कुर्सियों से कपड़ा हटाया गया. धूल और एसी आदि की सफाई हुई.

आगरा में कल से फ्री राशन वितरण शुरू, जानें कब और किस जगह मिलेगा मुफ्त गेंहू-चावल

संचालकों का कहना है कि सरकार के आदेश से उन्हें थोड़ी राहत मिली है. वर्तमान में सिनेमाघर इंड्रस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है. पिछले साल का नुकसान भी अभी तक नहीं निकला है. उन्होंने बताया कि सरकार की विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि कितनी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने हैं. गाइडलाइन मिलने के बाद पूरी तैयारी की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें