मुस्लिम भाई ने हिंदू रस्म से किया बहन का कन्यादान, पैर धोकर पिये, करवाया निकाह

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Nov 2021, 9:55 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में बहन के निकाह से पहले मुंह बोले भाई ने बहन के पैर धोकर पिये और फिर बहन का निकाह करवाया. मुस्लिम भाई ने हिंदू रस्म से बहन का कन्यादान किया.
बहन के निकाह से पहले मुंह बोले भाई ने बहन के पैर धोकर पिये और फिर बहन का निकाह करवाया.

आगरा. रिश्ते खून के हो या फिर दिल के, कोई उनको निभाए तो ही उसका अर्थ है, वरना व्यर्थ है. यह कहावत उत्तर प्रदेश के जिले मोहब्बत की नगरी आगरा पर सटीक बैठती है. यहां एक मुंह बोले भाई ने बहन के साथ जो किया उसने एक बात तो साफ कर दी कि खून का रिश्ता, दिल के रिश्ते से ज्यादा अहम होता है. यहां बहन के निकाह से पहले मुंह बोले भाई ने बहन के पैर धोकर पिये और फिर बहन का निकाह करवाया.

बहन के पैर धोकर भाई ने पिये

यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. खास बात यह थी कि दोनों का प्यार देख बहन के ससुरालीजन ने भी बहन को बेटी की तरह रखने की बात कही. जानकारी के मुताबिक शाहगंज थाना क्षेत्र के आजम पाड़ा निवासी स्व चौधरी कलुआ उस्मानी की पुत्री सबीना उस्मानी का निकाह धौलपुर राजस्थान निवासी इसराइल के साथ हुआ है. सबीना का कन्यादान उनके मुंह बोले भाई गुलचमन शेरवानी ने बहन के पैर धोकर पीकर किया. सोशल मीडिया पर यह दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

हिन्दू धर्म में होने वाली यह रस्म देख वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए कुछ लोगों की आंखों से आंसू भी छलक आए

नौ साल की उम्र में पिता ने निकाला घर से

गुलचमन शेरवानी के मुताबिक देश के प्रति प्रेम को लेकर उनके पिता ने उन्होंने नौ साल की कम उम्र में घर से निकाल दिया था. उस समय सबीना की बुआ बेगम सलमा उस्मानी और फूफा अब्दुल सत्तार उस्मानी ने उन्हें आसरा दिया था. सबीना के पिता कलुआ उस्मानी ने अपनी बड़ी बेटी बेगम हिना नाज से उसका निकाह करवा दिया. गुलचमन के अनुसार वो शुरू से ही सबीना को बहन मानते थे.हिना से निकाह के बाद भी उन्होंने सबीना से बहन का ही रिश्ता माना. सबीना उनसे 20 साल छोटी है और हमेशा बेटी की तरह ही रही है.

हिंदू धर्म से हुई ये रस्म

हिन्दू धर्म में होने वाली यह रस्म देख वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए कुछ लोगों की आंखों से आंसू भी छलक आए, क्योंकि ऐसा किसी ने ना पहले कभी देखा था और ना ही कभी सुना था. शादी में आए बारातियों ने दोनों भाई बहन के रिश्ते की जमकर सराहना की तथा वर वधु को दिल से दुआएं दी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें