आगरा रहस्यमयी बुखार के चपेट में आया, एक दिन में 7 मासूम बच्चों की जान गई

Prachi Tandon, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 11:26 PM IST
  • आगरा में रहस्यमयी बुखार का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजनगरी में मंगलवार को 7 बच्चों की जान बुखार के कारण चली गई.
आगरा में रहस्यमयी बुखार बच्चों की ले रहा जान(सांकेतिक फोटो)

आगरा. ताजनगरी को रहस्यमयी बुखार अपनी चपेट में लेता जा रहा है. इस रहस्यमयी बुखार के कारण मरने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. आगरा में मंगलवार को सात बच्चों की जान बुखार ने ले ली है. अस्पताल में इलाज के बावजूद बच्चों को नहीं बचाया जा सका. परिवार ने बुखार के बाद अपने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उन्हें कहा गया कि सामान्य ही बुखार है लेकिन तबीयत बिगड़ती गई और बच्चों की मौत हो गई. यह सातों मामले ताजनगरी के अलग-अलग इलाकों के हैं.

आगरा के डौकी में चार बच्चों की मंगलवार को मौत हो गई. वहीं बिचपुरी और पिनाहट में एक-एक बच्चे ने बुखार के बाद दम तोड़ दिया. डौकी के ट्रकपुरा पावली गांव के रहने वाले सुनील धाकरे ने अपनी साढ़े चार साल की बेटी को शहीद नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. उसकी बेटी को तीन से बुखार था. अस्पताल में डॉक्टरों ने सामान्य बुखार बताकर सीरप दे दिया लेकिन बच्ची की तबीयत नहीं ठीक हुई. बाद में डेंगू की पुष्टि की गई. इसके बाद लीवर में निमोनिया की शिकायत बताई गई. बच्ची के शरीर से पानी भी निकाला गया लेकिन सोमवार की सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया.  

अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर सोते किसान की हत्या, सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस

दूसरा मामला सुनील धाकरे के भाई धर्मेंद्र सिंह के पांच साल के बेटा का है. उनके बेटे को पांच दिन पहले बुखार आया था. उसे भी शहीद नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सोमवार को धर्मेंद्र सिंह के मासूम ने भी दम तोड़ दिया. एक घर में दो बच्चों की मौत के बाद से परिवार सदमे में है. 

ऑनलाइन ठगी की शिकार बनी महिला, स्क्रीन शेयर एप के जरिये 65 हजार की fraud

बच्चों की लगातार मौत का कारण अधिकर डेंगू के कारण हो बताया जा रहा है. बुखार आने के बाद लगातार प्लेटलेट्स कम होना और फिर निमोनिया आदि की शिकायत के बाद अधिकतर बच्चों की सेहत बिगड़ रही है. आगरा में इस रहस्यमयी बुखार के कारण लोगों में दहशत फैल गई है. परिवार के लोग बच्चों का खास ध्यान रख रहे हैं. किसी भी बच्चे को थोड़ी-सी शिकायत आ रही है तो परिजन तुरंत डॉक्टरों से संपर्क कर रहे हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें