आगरा में सीवर लाइन की खोदाई से बढ़ी फिसल, 2 लाख लोगों को हुई परेशानी

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 5:37 PM IST
आगरा में चारों और विकास से जुड़े कार्ज जारी हैं. ताजनगरी के वेस्टर्न जोन में 251 किमी लंबी सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिसे लेकर मिट्टी की खुदाई का काम भी जारी है. खोदाई के कारण सड़कों पर जगह-जगह मिट्टी बिखरी, जिससे बारिश होने के कारण सड़कों पर चारों और कीचड़ फैल गया है.
आगरा में सीवर लाइन की खोदाई से बढ़ी फिसल, 2 लाख लोगों को हुई परेशानी

आगरा में चारों और विकास से जुड़े कार्ज जारी हैं. ताजनगरी के वेस्टर्न जोन में 251 किमी लंबी सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिसे लेकर मिट्टी की खुदाई का काम भी जारी है. खोदाई के कारण सड़कों पर जगह-जगह मिट्टी बिखरी, जिससे बारिश होने के कारण सड़कों पर चारों और कीचड़ फैल गया है. मिट्टी और बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन भी काफी बढ़ गई है, जिससे रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

बताया जा रहा है कि इस रास्ते से करीब 2 लाख लोग गुजरते हैं, जिन्हें इस कीचड़ के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आगरा में खासकर जगदीशपुरा, बोदला रोड, पश्चिमपुरी, दहतोरा, आजमपाड़ा, आवास विकास कॉलोनी, शाहगंज क्षेत्र में बारिश के बाद उन कीचड़ की समस्या बन गई है. इन जगहों पर जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के बाद मिट्टी सड़कों पर ही छोड़ दी थी.

बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को जगदीशपुरा-किशोरपुरा रोड पर मिट्टी के कारण फिसलन बढ़ गई थी, जिसमें दो बैटरी चालित रिक्शा पलट गए. रिक्शे को पलटा देख आसपास के दुकानदारों ने उसे उठाने में मदद की. वहीं आगरा के पश्चिमपुरी क्षेत्र में एक तरफ जहां सीवर लाइन की खोदाई से सड़कों की हालात खराब हैं, तो वहीं एडीए के नाला निर्माण से हालात और मुश्किलों भरे हो रहे हैं. इसके अलावा सिकंदरा बोदला रोड पर फूड सर्किल के सामने से अरविंद पुरम रोड 80 फुटा रोड पर डिवाइडर के एक ओर सीवर लाइन बिछाए जाने के कारण मिट्टी पड़ी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें