कोरोना के बीच ताजमहल देखने के लिए उमड़ी भीड़, 25 हजार सैलानियों की हुई एंट्री
- कोरोना के बीच भी लोगों में ताजमहल को देखने के लिए दीवानगी देखने को मिली. बीते शनिवार को तो ताजमहल को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ भी उमड़ी पड़ी थी. बीते शनिवार को तामहल देखने के लिए करीब 25 हजार सैलानियों ने एंट्री की.

आगरा. आगरा में ताजमहल देखने आने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. कोरोना के बीच भी लोगों में ताजमहल को देखने के लिए दीवानगी देखने को मिली. बीते शनिवार को तो ताजमहल को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ भी उमड़ी पड़ी थी. बीते शनिवार को तामहल देखने के लिए करीब 25 हजार सैलानियों ने एंट्री की. इनमें से जहां 15 हजार टिकट ऑनलाइन बुक किये गए थे तो वहीं, 5190 टिकट पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट की खिलड़ी से खरीदे गए थे. इसके साथ ही इसमें 15 वर्ष से कम उम्र के 4 हजरा बच्चे भी शामिल थे, जिनका टिकट नहीं लगता है.
बीते शनिवार से ताजमहल पर खिड़की के जरिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई थी. डीएम ने आदेश दिया था कि जब ऑनलाइन टिकटें पूरी खत्म हो जाएं तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ऑफलाइन टिकटें बेचना शुरू कर दें. लेकिन दोपहर 12:30 बजे तक टिकट बुक कराने में सर्वर और नेटवर्क की समस्या बढ़ गई, जिससे एएसआई अधिकारियों ने टिकट खिड़कियों को चालू करा दिया. तब तक 900 टिकट वेबसाइट पर नजर आ रहे थे. लेकिन वह भी एक बजे तक खत्म हो गए.
ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के दौरान दोनों गेटों के टिकट काउंटरों से एएसआई ने 5190 टिकट बेचे. बताया जा रहा है कि जैसे ही नए साल पर खिड़की के जरिए टिकट बेचने का आदेश जारी हुआ, वैसे ही ताजमहल को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. पिछले महीनों ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या केवल 5000 तक सीमित थी, जिससे एक दिन में केवल 3500 सैलानी ही ताजमहल देखने आते थे.
अन्य खबरें
आगरा में शख्स ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी की जांच में लगी पुलिस
आगरा में पुलिस चौकी के पास पड़े बैग में मिले तमंचे और मोबाइल, छात्र साथ ले गए घर
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रे वे पर हुआ था हदसा
आगरा में चुनावी सामग्री लेने जा रही कार के साथ हादसा, राजस्व निरीक्षक की मौत