ताजनगरी में न्यू ईयर पार्टियों पर Omicron का ग्रहण ! प्रशासन लगा सकता है प्रतिबंध

Swati Gautam, Last updated: Tue, 21st Dec 2021, 7:20 PM IST
  • अगर आप ताजनगरी आगरा में न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी तैयारियों पर ग्रहण लग सकता है. शहर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन से बात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासन द्वारा शहर में नए साल पर होने वाले कार्यक्रम प्रतिबंधित किए जा सकते हैं. होटलों में भी सख्ती बढ़ने की तैयारी है.
ताजनगरी में न्यू ईयर पार्टियों पर Omicron का ग्रहण ! प्रशासन लगा सकता है प्रतिबंध. file photo

आगरा. नया साल 2022 आने में कुछ ही समय बाकी है ऐसे में सभी न्यू ईयर पार्टी का प्लान बना रहे हैं. लेकिन अगर आप ताजनगरी आगरा में पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी तैयारियों पर ग्रहण लग सकता है. शहर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन से बात की है. उनकी वार्ता के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शहर में नए साल पर होने वाले कार्यक्रम प्रतिबंधित किए जा सकते हैं. होटलों में भी सख्ती बढ़ने की तैयारी है. खबरों की मानें तो जल्द ही होटल संचालकों को बुलाया जाएगा. बैठक के दौरान सभी को नियमों के बारे में साफ समझा दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर कोई होटल निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उस पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.

कोविड वायरस के नए वैरिएंट का सबसे बड़ा अड्डा होटल माने जा सकते हैं. क्योंकि विदेशों से आने वाले पर्यटक होटलों में ही रुकते हैं ऐसे में ये पर्यटक शहर में कोरोना संक्रमण के वाहक बन सकते हैं. इसलिए ही प्रशासन होटलों में सबसे पहले सख्ती करने की तैयारी में जुटी हैं. नए साल के अवसर पर ज्यादातर लोग होटलों में पार्टी करना पसंद करते हैं ऐसे में संक्रमण के बढ़ते का खतरा अधिक हो जायेगा. प्रशासन द्वारा जल्द ही नए साल पर होटलों में नए नियमों की घोषणा भी कर सकते हैं.

आगरा यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन, MBBS छात्रा शिवानी को मिले 13 मेडल

होटलों में होगी सख्ती

प्रशासन द्वारा नए साल पर आगरा में होटलों में पार्टी करने पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. दूसरी स्थिति में पार्टियों में लोगों की संख्या को सीमित किया जा सकता है. साथ ही खुले में नए साल के स्वागत की योजनाएं भी खटाई में पड़ सकती हैं. फिलहाल प्रशासन की और से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की हुई वार्ता के बाद जल्द ही नए साल के नए नियमों की घोषणा की जा सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें